24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‌शिक्षा को नई दिशा: योगी सरकार ने बच्चों के खातों में भेजी प्रोत्साहन राशि, कलेक्ट्रेट सभागार में बांटे गए पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री निपुण प्लस स्पॉट असेसमेंट योजना का शुभारंभ लखनऊ स्थित लोकभवन से वर्चुअली किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में भी हुआ, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाग लिया।

2 min read
Google source verification

मुख्यमंत्री निपुण प्लस स्पॉट असेसमेंट योजना का शुभारंभ (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री निपुण प्लस स्पॉट असेसमेंट योजना का शुभारंभ लखनऊ स्थित लोकभवन से वर्चुअली किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में भी हुआ, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाग लिया।

दोनों मंत्रियों ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की सराहना की। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और पुरस्कार वितरित किए गए।

बच्चों के खातों में पहुँची प्रोत्साहन राशि

कार्यक्रम के उपरांत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए। इसके साथ ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खातों में 1,200 की प्रोत्साहन राशि भेजी गई। इस पहल से बच्चों में उत्साह देखने को मिला और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी के साथ ही शिक्षकों को भी इस अवसर पर तकनीकी सशक्तिकरण के तहत टेबलेट वितरित किए गए। सरकार का उद्देश्य शिक्षा में डिजिटल तकनीकों का समुचित उपयोग कर गुणवत्ता को बढ़ाना है। प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनके योगदान की सराहना की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल ड्रेस, जूते और मोजों के लिए भी डीबीटी के जरिए सहायता

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते और मोजों के लिए आवश्यक धनराशि भी सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि कोई बच्चा आवश्यक सामग्री के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर, बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी महाराज सिंह, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह समेत शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।