बरेली

UP News: यू ट्यूब से सीखा अफसरी का अंदाज, फर्जी इंस्पेक्टर बन कर लिया निकाह, बीवी ने लिखाई रिपोर्ट

बरेली में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने यू ट्यूब से पहले अफसरी के ढंग सीखे उसके बाद कभी खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताता तो कभी पुलिस इंस्पेक्टर बता कर लोगों पर रौब गांठता था। यहां तक कि इसी रौब गांठने उसने धोखे से एक युवती से शादी भी कर ली। 6 महीने बाद जब युवती के सामने उसका राज खुला तो वो भौंचक रह गई। उसने पुलिस स्टेशन में इस बावर मुकदमा दर्ज कराया।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025
Pic- सोशल मीडिया

बरेली में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने यू ट्यूब से पहले अफसरी के ढंग सीखे उसके बाद कभी खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताता तो कभी पुलिस इंस्पेक्टर बता कर लोगों पर रौब गांठता था। यहां तक कि इसी रौब गांठने उसने धोखे से एक युवती से शादी भी कर ली। 6 महीने बाद जब युवती के सामने उसका राज खुला तो वो भौंचक रह गई। उसने पुलिस स्टेशन में इस बावर मुकदमा दर्ज कराया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली में शहजाद अहमद नाम के युवक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर निकाह कर लिया। छह महीने बाद बीवी को पता लगा कि शौहर बेरोजगार है। इस पर उसने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसके पास से कई वर्दियां बरामद हुईं। उसने कभी बीमार तो कभी बेहोश होने का नाटक किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब युवक की पोल खुली तो गांव के लोग भी हैरान रह गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यूट्यूब से पुलिस अफसरों का अंदाज सीखा था। फिर वर्दी पहनकर खुद को इंस्पेक्टर प्रचारित करने लगा। उसके घर से कई वर्दियां बरामद हुई हैं।

हाफिजगंज निवासी इकरा ने बताया कि शहजाद अहमद ने उनके गांव में आकर खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताया। उनके पिता के पास कई लोगों को भेजकर निकाह करने के लिए कहा। शहजाद ने अपने परिजनों को उसके घर पर भेजा। समाज के लोगों के कहने पर पिता राजी हो गए। 18 दिसंबर 2024 को उसका शहजाद से निकाह हो गया।

Published on:
04 Jun 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर