16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लाम से खारिज निदा खान के पिता को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका

निदा के पिता जब मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे तो उन्हें यह कहते हुए रोक दिया गया कि आपकी बेटी इस्लाम से खारिज है इसलिए आप यहां नमाज नहीं पढ़ सकते।

2 min read
Google source verification
nida khan

nida khan

बरेली। दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से निदा खान के खिलाफ जारी फतवे का असर दिखना शुरू हो गया है। निदा को इस्लाम से खारिज किए जाने के फतवे के बाद निदा के पिता मुसर्रत यार खां को दरगाह शाहदाना वली स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं पढ़ने दी गई और उनसे कथित तौर पर अभद्रता की गई जिस पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहले निदा मौके पर पहुंची और बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। निदा के पिता को मस्जिद से सुरक्षित निकाल कर पुलिस ने घर पहुंचाया। निदा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए थाने बुलाया। बाद में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां बब्बू ने माफी मांग ली और दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया।

मस्जिद में हुआ विरोध
निदा के पिता अपने घर के पास ही दरगाह शाहदाना वली स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने जाते हैं, लेकिन इस बार जब वो नमाज पढ़ने पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि आपकी बेटी इस्लाम से खारिज है इसलिए आप यहां नमाज नहीं पढ़ सकते। इस बीच नमाज पढ़ने आए एक व्यक्ति ने मस्जिद के इमाम से सवाल किया कि जिस व्यक्ति के खिलाफ फतवा जारी किया जा चुका है, क्या उसके साथ नमाज पढ़ी जा सकती है। इस पर इमाम शुजाअत खान ने जवाब दिया कि जिस व्यक्ति के खिलाफ फतवा जारी हो उसके साथ नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। आरोप है कि इमाम के जवाब से भीड़ भड़क गई और निदा के पिता को घेर लिया।

थाने में हुआ समझौता
पिता के साथ बदसलूकी की सूचना पर निदा और पुलिस मौके पर पहुंचे और निदा के पिता को सुरक्षित घर पहुंचाया गया। इस मामले में बारादरी थाने में शिकायत की गई जिसके बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया।समझौते में लिखा गया है कि आगे से निदा के भाई और पिता को मस्जिद में नमाज पढ़ने से नहीं रोका जाएगा। समझौते में एक पक्ष की तरफ से जावेद रज़ा कादरी और अब्दुल वाजिद जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से निदा खान और उनके पिता मुसर्रत यार खां ने साइन किए हैं।

निदा के लिए जारी हुआ था फतवा
तलाक पीड़ित महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही निदा खान के खिलाफ दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से फतवा जारी किया गया था जिसमें निदा खान को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है। फतवे के अनुसार निदा की मदद करने वाले, उससे मिलने जुलने वाले मुसलमानों को भी इस्लाम से खारिज किया जाएगा। निदा अगर बीमार हो जाती हैं तो उसको दवा भी नहीं दी जाएगी। निदा की मौत पर जनाजे की नवाज पढ़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं निदा के मरने पर उसे कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है।

निदा ने पहले ही जताई थी आशंका
फतवा जारी होने के बाद निदा खान ने खुद को और परिवार को जान का खतरा बताया था। निदा के अनुसार फतवा जारी होने से भीड़ उन पर या परिवार पर हमला कर सकती है। फतवा जारी होने के बाद निदा की चोटी काटने और पत्थर मार कर देश से निकालने का तालिबानी एलान भी हो चुका है। अब उनके पिता को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोक दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग