11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कयामत की रात : पेटिका में बंद बरेली बार के प्रत्याशियों की किस्मत, अध्यक्ष और सचिव को लेकर इनमें सीधी टक्कर

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में सोमवार को शाम ढलते-ढलते अध्यक्ष और सचिव पद के दिग्गजों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई। अब निगाहें 6 जनवरी की शाम पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद यह साफ होगा कि बार का ताज किसके सिर सजेगा।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में सोमवार को शाम ढलते-ढलते अध्यक्ष और सचिव पद के दिग्गजों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई। अब निगाहें 6 जनवरी की शाम पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद यह साफ होगा कि बार का ताज किसके सिर सजेगा। चुनावी गणित में अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार हरित और ज्वाला प्रसाद गंगवार, अनिल कुमार द्विवेदी और रविंद्र सिंह चौहान का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जबकि सचिव पद पर सीधी टक्कर है।

2736 में से 2428 अधिवक्ताओं ने डाला वोट

बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान हुआ। कुल 2736 मतदाताओं में से 2428 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आईं और पूरे दिन बार परिसर में राजनीतिक माहौल गर्म रहा।

11 पदों के लिए 80 प्रत्याशी मैदान में

इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के लिए कुल 80 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के साथ ही मौजूदा अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव दीपक पांडेय सहित सभी दावेदारों का भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया। मंगलवार को मतगणना के बाद नतीजों पर अंतिम मुहर लगेगी।

प्रचार और फर्जी वोटिंग के आरोपों से बढ़ा तापमान

मतदान के दौरान मतदान स्थल के बाहर प्रचार को लेकर चुनाव मंडल पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताई और प्रत्याशियों को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। दोपहर बाद फर्जी वोटिंग के आरोप भी लगे, जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने चुनाव मंडल से शिकायत की। वरिष्ठ अधिवक्ता मुहम्मद खालिद जीलानी ने कहा कि फर्जीवाड़े के आरोप बेहद गंभीर हैं। उनके मुताबिक 35 साल की वकालत में टेंडर वोटिंग की नौबत पहली बार आई, जो चिंताजनक है।

अध्यक्ष और सचिव पद पर कांटे का मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए इस बार छह दावेदार मैदान में हैं। इनमें मौजूदा अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, ज्वाला प्रसाद गंगवार, अजय कुमार, अमित बिसारिया और रविंद्र कुमार सिंह चौहान शामिल हैं। वहीं सचिव पद पर मौजूदा सचिव दीपक पांडेय को गौरव सिंह राठौर से सीधी चुनौती मिल रही है। इसके अलावा शंकर कुमार सक्सेना और वीरेंद्र पाल गुप्ता भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग