2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में नोएडा की युवती को चोर समझ पीटा, बोली- “मैं चोर नहीं हूं”, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला

किला क्षेत्र स्थित मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार देर रात भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए नोएडा से आई एक युवती को चोर समझकर पीट डाला। पीटाई के दौरान युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, बार-बार कहती रही “मैं चोर नहीं हूं”, लेकिन उत्तेजित भीड़ ने उसकी एक न सुनी।

1 minute read
Google source verification

हाथ जोड़कर मिन्नतें करती युवती (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। किला क्षेत्र स्थित मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार देर रात भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए नोएडा से आई एक युवती को चोर समझकर पीट डाला। पीटाई के दौरान युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, बार-बार कहती रही “मैं चोर नहीं हूं”, लेकिन उत्तेजित भीड़ ने उसकी एक न सुनी।

मारपीट का यह वीडियो रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही मामले की जांच शुरु कर दी है, पुलिस वीडियो के आधार लोगों को पहचानने की कोशिश कर रही है।

युवती को नोएडा से लाया था एक युवक

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती नोएडा निवासी बताई जा रही है। उसका एक परिचित युवक उसे बरेली लाया था और दोनों मोहल्ले के ही एक मकान में रुके थे। जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे पकड़ लिया। शक के आधार पर लोगों ने उसे चोर समझ लिया और पीटने लगे। भयभीत युवती किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन मोहल्ले के अन्य लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती लगातार खुद को निर्दोष बताते हुए लोगों से रहम की अपील कर रही है। वहीं, घटना के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं कि आखिर भीड़ ने बिना सच्चाई जाने क्यों कानून अपने हाथ में लिया। सूत्रों की मानें तो युवती किला थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने थाने आने की बात से इनकार कर दिया है। किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग