
300 रुपये प्रति परिवार ने लिया था कमरा
बुधवार रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज के पास एक गेस्ट हाउस में पांच घुमंतू परिवार रूके हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। पूछताछ में पता चला कि पांच परिवारों ने गेस्ट हाउस में 300 रुपये के हिसाब से पांच कमरे लिए। उनके साथ छोटे बच्चे भी थे। पुलिस ने महिलाओं और उनके बच्चों को छोड़कर पुरुषों को हिरासत में रखा। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि त्योहार का समय है। पुलिस को आशंका है कि यह परिवार किसी जहर खुरानी, चोरी करने वाले गैंग समेत किसी से मिला है। पुलिस देर रात पुरुषों से पूछताछ कर रही थी।
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की आई देख हुआ शक
पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में पांचों परिवार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की आईडी जमा की थी। इससे पुलिस को पांचों परिवार संदिग्ध प्रतीत हुए। उन्होंने सभी को हिरासत में लिया।
Published on:
30 Aug 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
