18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुमंतू परिवारों ने डाला रोडवेज के एक गेस्ट हाउस में डेरा, मचा हड़कंप, पुलिस ने हिरासत में लिया

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के पास एक गेस्ट हाउस में पांच घुमंतू परिवारों ने डेरा डाल लिया। इसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। छोटे बच्चे होने के कारण महिलाओं को छोड़ दिया गया। पुरुषों से पुलिस देर रात तक गेस्ट हाउस में रुकने का कारण पता कर रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
kotwali_1.jpg

300 रुपये प्रति परिवार ने लिया था कमरा

बुधवार रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज के पास एक गेस्ट हाउस में पांच घुमंतू परिवार रूके हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। पूछताछ में पता चला कि पांच परिवारों ने गेस्ट हाउस में 300 रुपये के हिसाब से पांच कमरे लिए। उनके साथ छोटे बच्चे भी थे। पुलिस ने महिलाओं और उनके बच्चों को छोड़कर पुरुषों को हिरासत में रखा। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि त्योहार का समय है। पुलिस को आशंका है कि यह परिवार किसी जहर खुरानी, चोरी करने वाले गैंग समेत किसी से मिला है। पुलिस देर रात पुरुषों से पूछताछ कर रही थी।


मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की आई देख हुआ शक

पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में पांचों परिवार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की आईडी जमा की थी। इससे पुलिस को पांचों परिवार संदिग्ध प्रतीत हुए। उन्होंने सभी को हिरासत में लिया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग