
बरेली। परसाखेड़ा स्थित बरेली प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड और नोमानी पैनल्स को उनके ही सेल्समैन पवन गुप्ता ने बड़ा वित्तीय नुकसान पहुंचाया। नई दिल्ली निवासी पवन गुप्ता कंपनी के ग्राहकों से पेमेंट लेने की जिम्मेदारी संभालता था, लेकिन उसने कई पार्टियों से पैसे लेकर कंपनी के खाते में जमा नहीं किए और फरार हो गया।
कंपनी के जनरल मैनेजर ने पुलिस को बताया कि पवन गुप्ता नियमित रूप से कंपनी की तरफ से अलग-अलग ग्राहकों से पेमेंट लेने जाता था। लेकिन उसने कई ग्राहकों से पैसे लेने के बावजूद उन पैसों का कोई हिसाब नहीं दिया और न ही कंपनी के खाते में जमा किया।
जब कंपनी को इस गड़बड़झाले की भनक लगी और उससे जवाब मांगा गया, तो पवन ने दफ्तर आना ही बंद कर दिया और फोन भी बंद कर लिया। इसके बाद कंपनी ने सीबीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने पवन गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फरार सेल्समैन की तलाश कर रही है और जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने कुल कितनी राशि का गबन किया है और कहीं उसने किसी और कंपनी को भी इसी तरह ठगा तो नहीं।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Feb 2025 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
