5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

इससे यात्रियों के समय में बचत होगी बल्कि स्टेशन परिसर में भी टिकट बुक किया जा सकेगा। R-Wallet रिचार्ज पर 5% का बोनस भी दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा,अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा,अब कैश नहीं क्यूआर कोड से पाए रेल का जनरल टिकट, जानिए क्या करना होगा

बरेली। अब रेल के टिकट के लिए लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अब आप क्यूआर कोड स्केन कर रेलवे का टिकट प्राप्त कर सकते है। पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल क्यूआर कोड सुविधा को लांच करने वाला पहला मंडल बन गया है। इस सुविधा से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने बताया कि यात्री अब UTS ON MOBILE App की सहायता से Paytm या अन्य UPI App की तरह क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे यात्रियों के समय में बचत होगी बल्कि स्टेशन परिसर में भी टिकट बुक किया जा सकेगा। R-Wallet रिचार्ज पर 5% का बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सुविधा मंडल के सभी 27 स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है।

कैसे करें उपयोग

UTS On MOBILE App - Google Play store से Download करें

App को रजिस्टर कर लॉगिन करें

’आर-वॉलेट को रिचार्ज करें

मेन्यू से बुक टिकट का चयन करें

क्यूआर बुकिंग के आइकॉन का चयन करें

सफर के लिए जर्नी बाई क्यूआर चुनें

प्लेटफार्म टिकट के लिए प्लेटफार्म बाई क्यूआर चुनें

जहाँ जाना हो स्टेशन को चुनें

आपका टिकट मोबइल पर प्राप्त करें

स्टेशन क्यूआर कोड को स्कैन करें