बरेली

35 फिट गहरे बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम, दो घंटे तक अटकी रही परिजनों की सांसे

बरेली। शाहजहांपुर में शनिवार सुबह डेढ़ साल की मासूम खेलते हुए 35 फिट गहरे बोरवेल में गिर गई। फायर ब्रिगेड ने बचाव अभियान चलाकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब दो घंटे तक परिजनों की सांसे अटकी रही।

less than 1 minute read
Jul 29, 2023

10 बजे बोरवेल में गिरी बच्ची, 11:10 पर बचाव अभियान शुरू, 30 मिनट तक चला

शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के गांव विरासिन में अभिषेक ने अपने घर के बाहर बोरवेल के लिए गड्ढा खुदवाया था। 35 फिट गहरे गड्ढे को बोरी डालकर ढक दिया गया था। शनिवार सुबह करीब दस बजे उनकी डेढ़ साल की बेटी रिचा खेलते हुए गढ्ढे के पास पहुंच गई। इस दौरान रिचा गड्ढे में गिर गई। उसके रोने की आवाज को सुनकर परिवार वालों ने तलाश शुरू की। गड्ढे के अंदर झांककर देखा तो रिचा दिखाई दी। काफी कम चौड़े गड्ढे से उसे निकालना संभव नहीं था। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एफएसओ डॉ. बीडी पटेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर 11:10 मिनट पर बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने बगल से जेसीबी द्वारा खोदाई करके करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका परीक्षण किया। उसकी तबीयत फिलहाल ठीक है।

Published on:
29 Jul 2023 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर