30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी फरहत सुल्ताना ने जालसाजी से बनवाया भारतीय आधार और राशन कार्ड, जांच में हुआ ये खुलासा, एफआईआर दर्ज

पाकिस्तान की रहने वाली महिला फरहत सुल्ताना ने धोखे से भारतीय दस्तावेज हासिल कर लिए। महिला ने आधार कार्ड बनवाया, बल्कि खुद को परिवार का मुखिया बताकर राशन कार्ड भी बनवा लिया। मामला सामने आने के बाद बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। पाकिस्तान की रहने वाली महिला फरहत सुल्ताना ने धोखे से भारतीय दस्तावेज हासिल कर लिए। महिला ने आधार कार्ड बनवाया, बल्कि खुद को परिवार का मुखिया बताकर राशन कार्ड भी बनवा लिया। मामला सामने आने के बाद बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन खोज' के तहत चौकी इंचार्ज सौरव तोमर क्षेत्र में भ्रमण कर सूचनाएं जुटा रहे थे। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि मूल रूप से पाकिस्तान की नागरिक फरहत सुल्ताना, जो दीर्घकालीन वीजा पर भारत में रह रही है, ने बरेली के सूफीटोला, थाना बारादरी क्षेत्र निवासी शाहिद खलील से विवाह किया है और वर्तमान में यहीं निवास कर रही है।

महिला ने बनवा लिया और आधार और राशन कार्ड

जांच में सामने आया कि फरहत सुल्ताना ने भारतीय नागरिकता लिए बिना छलपूर्वक भारतीय आधार कार्ड बनवा लिया और राशन कार्ड भी बनवाया है। जिसमें खुद को परिवार का मुखिया दिखाया है। प्रशासनिक नियमों के अनुसार कोई भी विदेशी नागरिक तब तक भारत में आधार या राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होता, जब तक वह भारतीय नागरिकता प्राप्त न कर ले। ऐसे में महिला द्वारा बनाए गए ये दस्तावेज पूरी तरह अवैध माने जा रहे हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस फरहत सुल्ताना की नागरिकता, दस्तावेजों की वैधता और प्राप्ति की प्रक्रिया की गहन जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे का कहना है कि ऑपरेशन 'खोज' के जरिए जिले में रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रह रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में और भी खुलासे हो सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग