
थेरेपी कराकर लौट रहे थे, पड़ोसी ने परिवार संग घेरा
सुभाषनगर बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास रहने वाले ऋषभ राज ने बताया कि वह पैरालाइसिस से पीड़ित है। वह अपने घर से थेरेपी कराने गए थे। जब वह लौट रहे थे तब उनके साथ पैरालाइसिस की स्थिति में ही पड़ोसी व उनके परिवार वालों ने मारपीट की। उन्होंने मारपीट की वजह पूछी लेकिन वह मारपीट करते ही रहे। चीख-पुकार पर जब भीड़ जुट गई तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने फौरन थाने जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई।
अटैक पड़ा तो शादी के एक साल बाद छोड़ गई पत्नी
ऋषभ राज ने बताया कि 16 फरवरी 2021 को उनकी शादी हुई थी। 14 जनवरी 2022 को उन्हें पैरालाइसिस का अटैक पड़ा और फिर तीन फरवरी को उनकी पत्नी छोड़कर चली गई। तभी से पत्नी से केस चल रहा है। पत्नी ने खुन्न्स में पड़ोसी से कहकर मारपीट कराई है। पत्नी की फोन पर पड़ोसियों से बातचीत भी होती है।
मरीज को एक कान से सुनाई देना बंद
ऋषभ राज ने बताया कि पड़ोसियों ने इस कदर मारपीट की कि उन्हें एक कान से सुनना बंद हो गया है। कई जगह शरीर नीला पड़ गया है। उन्होंने पड़ोसियों से जान का खतरा बताते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Published on:
26 May 2023 02:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
