31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरालाइसिस के शिकार पति को पत्नी ने पड़ोसी दोस्त से पिटवाया, जाने क्या था मामला

बरेली। शादी के एक साल बाद युवक को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा तो उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। युवक का पत्नी से केस चल रहा है। पत्नी ने पड़ोसी से अपने पैरालाइसिस मरीज पति के साथ मारपीट कराई। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
rishabh.jpg

थेरेपी कराकर लौट रहे थे, पड़ोसी ने परिवार संग घेरा

सुभाषनगर बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास रहने वाले ऋषभ राज ने बताया कि वह पैरालाइसिस से पीड़ित है। वह अपने घर से थेरेपी कराने गए थे। जब वह लौट रहे थे तब उनके साथ पैरालाइसिस की स्थिति में ही पड़ोसी व उनके परिवार वालों ने मारपीट की। उन्होंने मारपीट की वजह पूछी लेकिन वह मारपीट करते ही रहे। चीख-पुकार पर जब भीड़ जुट गई तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने फौरन थाने जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई।

अटैक पड़ा तो शादी के एक साल बाद छोड़ गई पत्नी

ऋषभ राज ने बताया कि 16 फरवरी 2021 को उनकी शादी हुई थी। 14 जनवरी 2022 को उन्हें पैरालाइसिस का अटैक पड़ा और फिर तीन फरवरी को उनकी पत्नी छोड़कर चली गई। तभी से पत्नी से केस चल रहा है। पत्नी ने खुन्न्स में पड़ोसी से कहकर मारपीट कराई है। पत्नी की फोन पर पड़ोसियों से बातचीत भी होती है।

मरीज को एक कान से सुनाई देना बंद

ऋषभ राज ने बताया कि पड़ोसियों ने इस कदर मारपीट की कि उन्हें एक कान से सुनना बंद हो गया है। कई जगह शरीर नीला पड़ गया है। उन्होंने पड़ोसियों से जान का खतरा बताते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Story Loader