पीलीभीत-नेपाल अन्र्तरराष्ट्रीय खुली सीमा पर घटी दो घटनाएं उप्र पुलिस को चुनौती दे रही हैं। दो थाना क्षेत्रों में नेपाली घुसपैठ के सबूत पुलिस को दिये गए हैं। इसके बाद भी मामला गृह मंत्रालय का होने के कारण उप्र पुलिस कोई कार्यवाही करने में आसमर्थता जता रही है। ऐसे में पुलिस ने अब 26वीं वाहिनी एसएसबी बटालियन के साथ सीमा पर गश्त बढ़ा दी है, जिससे घुसपैठ पर अंकुश लगाया जा सके। हालाकिं सीमा पार से तस्करी पुलिस की मिलीभगत से लगातार जारी है।