8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

पेट्रोल पम्प मैनेजर से हाइवे पर लाखों की लूट

दिन दहाड़े नेशनल हाइवे 24 पर हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया और एसएसपी मुनिराज, एसपी ग्रामीण सतीश कुमार मीरगंज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे

Google source verification

बरेली। बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मीरगंज में दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। दिन दहाड़े नेशनल हाइवे 24 पर हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया और एसएसपी मुनिराज, एसपी ग्रामीण सतीश कुमार मीरगंज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। एसएसपी ने घटना के खुलासे के मीरगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया है।

ये भी पढ़ें

भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसएसपी मुनिराज बने सिंघम तो पप्पू भरतोल हिन्दू नेता

लाल बाइक से दिया घटना को अंजाम

प्रेमनगर के रहने वाले राजेश का मीरगंज में पेट्रोल पम्प है। सोमवार को पम्प पर तैनात मैनेजर कुंवरपाल बैंक में रूपये जमा करने जा रहा था। कुंवरपाल ने 5.50 लाख रूपये बैग में रखे हुए थे। पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर ही लाल बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कुंवरपाल की गाडी रोक ली और तमंचा दिखा कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कुंवरपाल ने इसकी सूचना पम्प मालिक को दी और सूचना पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें

तोमर गुट के डॉक्टर राजेश अग्रवाल बने आईएमए अध्यक्ष

पहुंचे एसएसपी

दिन दहाड़े नेशनल हाइवे 24 पर हुई लूट की इस घटना से हड़कंप मच गया। लूट की जानकारी होने पर एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए टीम लगाई गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ, अब गरीब परिवार भी निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश