
10 जून को की थी शादी
लखनऊ की युवती बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है। सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात अलापुर थाना क्षेत्र के गांव दारानगर निवासी युवक से हुई थी। युवक फरीदाबाद में एक होटल में मैनेजर है। 10 जून को उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद छात्रा ने पुलिस की वर्दी में फेसबुक पर कई फोटो वायरल किए तो गांव में चर्चा होने लगी। छात्रा गांव में पुलिस की वर्दी पहनकर आई तो उसका जोरदार स्वागत भी किया गया।
पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
उसका यह फोटो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने छात्रा और उसके पति को थाने बुलाकर पूछताछ की। छात्रा का कहना है कि उसने रील बनाने के लिए फोटो खिंचवाए थे और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि छात्रा को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अभी उसको घर भेज दिया गया है। मामले की जांचकर इसमें कार्रवाई कराई जाएगी।
Published on:
14 Nov 2023 06:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
