
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे
रविवार को अमृत भारत स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम के चलते बरेली सिटी स्टेशन पर तैयारियां की गई। यहां विशाल पंडाल लगाया गया है। यहां लाइव टेलीकॉस्ट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के बरेली सिटी समेत 6 स्टेशन और मुरादाबाद रेल मंडल के आंवला स्टेशन समेत 15 स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। 49 अंडरपास और एक आरओबी का भी शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। बरेली के सभी मंत्री, सांसद, विधायक लोकल बरेली सिटी स्टेशन और आंवला स्टेशन पर कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालयों के बच्चे भी आमंत्रित किया गए हैं।
बरेली सिटी : स्टेशन पर 10.9 करोड़ से होंगे कार्य
एक दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर दिव्यांग जनों के लिए स्वचालित सीढ़ी, ग्रीन पैच स्टेशन पर बनेगा, जिसमें पानी को फब्बारे लगाए जाएंगे। दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग होगी। ट्रेन को जानकारी के लिए प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में आंवला स्टेशन का पुनर्विकास 11 करोड़ की लागत से किया जायेगा। वैलफेयर निरीक्षक उत्तर रेलवे हरप्रीत सिह ने बताया कि इसमें तीन मीटर चौड़ा ओवर फुट ब्रिज निर्माण होगा, जो प्लेटफार्म संख्या एक और दो को जोड़ेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित मंडल के रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कर विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। चयनित छह स्टेशनों पर सोमवार प्रात: 11 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र और रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहेंगे । - राजकुमार सिंह, डीआरएम
Published on:
26 Feb 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
