
किसान चॉकलेट, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, जूस, बेकरी, आटा चक्की, आयल स्पेलर और सोया प्लांट लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी बरेली पुनीत पाठक ने बताया कि एक करोड़ तक के प्रोजेक्ट लगाने का प्रावधान है। इसमें प्रोजेक्ट लागत की 35 फीसदी और अधिकतम दस लाख की सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थी प्रोजेक्ट का 10 फीसदी निवेश करेगा। शेष राशि बैंक लाभार्थी को देगी। ऋण में अनुदान राशि के लिए बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी ने एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिससे वह लाभान्वित हो सकें।
आम, अमरूद के बाग लगाने और पाली हाउस बनाने पर 50 फीसदी अनुदान
जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत एक हेक्टेयर आम का बाग लगाने 7650, अमरूद के बाग 11502, स्ट्राबेरी पर 50 हजार, ड्रेगन फ्रूट पर तीस हजार प्रथम दिया जाएगा।अनुदान तीन साल तक दिया जाएगा। इस योजना के तहत पाली हाउस, शेडनेट हाउस स्थापित करने पर योजना लागत का 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्राप मोर क्राप), माइक्रो ऐरिगेशन खेतों में ड्रिप लगाने पर 80 से 90 फीसदी और स्प्रिंगलर पर 45 से 75 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।
गेंदा और सब्जियों की खेती पर भी मिलेगा अनुदान
फूलों की खेती में गेंदा की खेती करने वाले सीमांत कृषकों को 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अन्य किसानों को 10 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। शंकर सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को 20 हजार प्रति हेक्टेयर सब्सिडी दी जाएगी।
किसान जिलों में संचालित राजकीय पौधशाला से पौधे लेकर लगा सकते हैं। कार्यक्रम में हेमपाल, डीआरपी मनोज राजपूत व अभिषेक सिंह, अतुल गंगवार, धवल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र बाबू समेत बड़ी संख्या में इच्छुक व्यक्ति मौजूद रहे।
ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से आर्थिक लाभ लेने के लिये योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/ पर जाकर आवेदन सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को आधार कार्ड, स्थायी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। इसके अलावा जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।
Published on:
22 Dec 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
