17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली के इस्लामिया मैदान में पुलिस की मुठभेड़, छह बदमाश गिरफ्तार, जाने मामला

कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने रामपुर जिले के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गैंगस्टर गुलशन को पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

बरेली। कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने रामपुर जिले के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गैंगस्टर गुलशन को पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ की शुरुआत

कोतवाली पुलिस को रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घायल बदमाश रामपुर जिले का निवासी गैंगस्टर गुलशन है।

रोडवेज बस अड्डे पर लूटा था महिला का बैग

गुलशन और उसके साथी काफी समय से बरेली में रहकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। चार फरवरी को इन्होंने पुराना रोडवेज स्टैंड पर दिल्ली की एक महिला राखी के बैग से लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए थे। राखी अपने मायके बरेली आई हुई थीं और पति के साथ दिल्ली लौट रही थीं। बस में बदमाशों ने दंपती को घेरकर झगड़ा शुरू किया और इसी दौरान उनका बैग चुरा लिया।

आरोपियों की पहचान

रामपुर के ग्राम समोदिया थाना स्वार निवासी इरशाद अली, पुत्र आशक अली, रामपुर के ग्राम ऐंचौरा थाना पटवाई निवासी नन्हे अली, पुत्र दुल्ला, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी गुलशन पुत्र घसीटा, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी सैफ खान पुत्र मुनव्वर, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी मोहम्मद सोनू पुत्र नन्हे अली, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी सद्दाम पुत्र खुर्शीद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बदमाशों ने बरेली और आसपास के इलाकों में किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। मामले की जांच जारी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग