बरेली। जिले की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बरेली पुलिस लाइन में मई महीने के कामकाज के मूल्यांकन के आधार पर टॉप थाना, सर्किल और चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया, वहीं लापरवाही बरतने वाले 15 चौकी प्रभारियों के खिलाफ जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मूल्यांकन के लिए पुलिस विभाग ने कई मानक तय किए थे, जैसे आईजीआरएस निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, कोर्ट के आदेशों का अनुपालन, मोबाइल फोन व चोरी के वाहन की बरामदगी, साइबर ठगी में पैसे की वापसी और थाना परिसर की सफाई तक। इन्हीं बिंदुओं पर सभी थाना, सर्किल और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के काम की समीक्षा की गई।
मई माह की थानों की रैंकिंग में थाना शीशगढ़ अव्वल रहा, जिसे 3620 अंक मिले। थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह को इस उपलब्धि पर ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
➤ दूसरा स्थान थाना अलीगंज (2111 अंक) प्रभारी निरीक्षक राजित राम
➤ तीसरा स्थान थाना शाही (1632 अंक) थानाध्यक्ष अमित कुमार
➤ चौथा स्थान थाना शेरगढ़ (1402 अंक) प्र0नि0 राजेश कुमार
➤ पांचवां स्थान थाना मीरगंज (1331 अंक) थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह
सर्किलवार मूल्यांकन में बहेड़ी सर्किल ने बाजी मारी। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह को 1644 अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला। सर्किल आंवला (1169 अंक) को दूसरा स्थान और सर्किल मीरगंज (1167 अंक) को तीसरा स्थान मिला।
उत्तरी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र को 1053 अंकों के साथ पूरे जनपद में प्रथम स्थान मिला। दक्षिणी क्षेत्र (1019 अंक) और नगर क्षेत्र (519 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
जिले की चौकियों का भी आंकलन किया गया। टॉप-10 चौकी प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी गई। हालांकि, सबसे कम काम करने वाले 15 चौकी प्रभारियों की लापरवाही पर एसएसपी ने सख्ती दिखाई है। इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जांच शुरू कर दी गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “अच्छा काम करने वालों को हर स्तर पर सम्मान मिलेगा, लेकिन लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा मकसद है कि जनता को पुलिस से भरोसा हो और हर इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे। बरेली पुलिस की यह पहल न सिर्फ जिम्मेदार पुलिसिंग को बढ़ावा दे रही है, बल्कि विभाग के भीतर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल भी तैयार कर रही है।
Published on:
25 Jun 2025 12:20 pm