16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज पुलिस के ‘ऑपरेशन सबलू’ की यूपी भर में हो रही तारीफ, जानें क्या है ऐसी खास बात

बरेली। माफियाओं और आतंकियों के स्लीपर सेल की कमर तोड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस ने आपरेशन सबलू शुरू कर दिया है। यूपी भर में आपरेशन सबलू की तारीफ हो रही है। इस आपरेशन में पुलिस ने पब्लिक के अपने मित्रों को जोड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने गली मोहल्लों, नुक्कड़, चौराहों पर पान के खोखे, चाय की दुकानें, शराब भट्टी के आस पास की दुकानों को लेकर एक स्पेशल नेटवर्क तैयार किया है। इससे कहीं भी आपराधिक गतिविधियां होने पर पलक झपकते ही पुलिस को पता लग जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
ig_ramit.jpg

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा

सभी थाने के एसएचओ को दिया निर्देश

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने सभी दुकानों पर अपने एक्टिव मोबाइल नंबरों की सूची सौंपी है। सरकार और समाज के खिलाफ कोई भी खिचड़ी पकाने वाले खुराफाती तत्वों को आपरेशन सबलू बेनकाब करेगा। ऑपरेशन सबलू के तहत सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चाय की टपरी चलाने वाले और पान की दुकान चलाने वाले लोग सीधा पुलिस के संपर्क में रहेंगे। इन दुकानों पर अराजक तत्व अगर किसी क्राइम की प्लानिंग करते हैं तो दुकानदार सीधा पुलिस को सूचना देगा और सबंधित थाने की फोर्स फौरन ही उस चाय-पान की टपरी पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। सभी थाने के एसएचओ को ऑपरेशन सबलू पर काम करने का निर्देश दिया है। सभी थानों की पुलिस अपने अपने इलाकों के चाय-पान वालों से संपर्क करने में जुट गई है।

माफियाओं की जड़े खोदने के लिए शुरू किया ऑपरेशन

प्रयागराज पुलिस ने इस ऑपरेशन को सबलू नाम दिया है। इसके पीछे का किस्सा दिलचस्प है। दरसअल उत्तर प्रदेश में सबलू नाम के एक मुखबिर की वजह से पुलिस को कई बड़े अपराध के इनपुट मिले थे। इस इनपुट पर काम करते हुए पुलिस ने कई बड़ी वारदातों को न केवल रोका बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। इसीलिए पुलिस ने इस ऑपरेशन को सबलू नाम दिया है। खास बात है कि प्रयागराज में कई चाय वालों का नाम भी सबलू है, जो करेली और अकबरपुर में चाय की टपरी चलाते हैं। पुलिस अपने इन चाय वाले दोस्तों के सहारे माफियाओं की जड़ें खोदने में लग गई है।