
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा
सभी थाने के एसएचओ को दिया निर्देश
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने सभी दुकानों पर अपने एक्टिव मोबाइल नंबरों की सूची सौंपी है। सरकार और समाज के खिलाफ कोई भी खिचड़ी पकाने वाले खुराफाती तत्वों को आपरेशन सबलू बेनकाब करेगा। ऑपरेशन सबलू के तहत सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चाय की टपरी चलाने वाले और पान की दुकान चलाने वाले लोग सीधा पुलिस के संपर्क में रहेंगे। इन दुकानों पर अराजक तत्व अगर किसी क्राइम की प्लानिंग करते हैं तो दुकानदार सीधा पुलिस को सूचना देगा और सबंधित थाने की फोर्स फौरन ही उस चाय-पान की टपरी पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। सभी थाने के एसएचओ को ऑपरेशन सबलू पर काम करने का निर्देश दिया है। सभी थानों की पुलिस अपने अपने इलाकों के चाय-पान वालों से संपर्क करने में जुट गई है।
माफियाओं की जड़े खोदने के लिए शुरू किया ऑपरेशन
प्रयागराज पुलिस ने इस ऑपरेशन को सबलू नाम दिया है। इसके पीछे का किस्सा दिलचस्प है। दरसअल उत्तर प्रदेश में सबलू नाम के एक मुखबिर की वजह से पुलिस को कई बड़े अपराध के इनपुट मिले थे। इस इनपुट पर काम करते हुए पुलिस ने कई बड़ी वारदातों को न केवल रोका बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। इसीलिए पुलिस ने इस ऑपरेशन को सबलू नाम दिया है। खास बात है कि प्रयागराज में कई चाय वालों का नाम भी सबलू है, जो करेली और अकबरपुर में चाय की टपरी चलाते हैं। पुलिस अपने इन चाय वाले दोस्तों के सहारे माफियाओं की जड़ें खोदने में लग गई है।
Published on:
06 Mar 2024 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
