
आरोपी बख्तावर |
बरेली। गौसगंज बवाल के मामले में पीआरडी जवान पर एसएसपी ने शिकंजा कस दिया है। पीआरडी जवान दरोगा बनकर लोगों को धौंस दिखाता था। अपना रुतबा दिखाता था। उसकी बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने संस्तुति रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार को भेज दी है।
बेटों के साथ सलाखों के पीछे पहुंचा बख्तावर
बरेली में गौसगंज बवाल की साजिश रचने के मुख्य आरोपी बख्तावर की बंदूक का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। एसएसपी ने इसकी संस्तुति करके रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। बख्तावर खुद को दरोगा बताकर गांव में रौब गांठता था और पीआरडी में तैनाती और पुलिसवालों की दोस्ती के दम पर अपना प्रभाव डालता था। वह अब अपने बेटों के साथ जेल में बंद है।
ताजिया निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई थी कहासुनी
शाही के गौसगंज में 16 जुलाई को ताजिया निकालने के दौरान दो पक्षों के लोगों में कहासुनी हुई थी और बख्तावर ने ही साथियों के संग बैठकर दूसरे पक्ष पर हमले की योजना बनाई थी। इस मामले में 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और साजिशकर्ता बख्तावर सहित कई आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चल चुका है। बख्तावर के दो बेटे इशरफ उर्फ अशरफ और आसिद पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और दोनों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है।
Published on:
14 Aug 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
