
कार्यक्रम संचालक अनिल अग्रवाल ने बताया कि डांस कंपटीशन के जूनियर और सीनियर वर्ग में सोलो और ग्रुप डांस के ऑडिशन रोटरी भवन में आयोजित किए गए । जिसमें चयनित किए गए बच्चों को 27 और 28 अक्टूबर को मेले के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा । डांस प्रतियोगिता के लिए लगभग 100 बच्चों ने अपना ऑडिशन दिया इसमें चयनित बच्चों को व्यक्तिगत रूप से सूचना भेजी जाएगी ।
अजय जसोरिया ने बताया की आगामी शनिवार 14 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से रोटरी भवन चौपला रोड पर जूनियर और सीनियर वर्ग का गायन प्रीतियोगिता का ऑडिशन होगा ।
डांस प्रतियोगिता के जज के रूप में प्रसून अग्रवाल,अर्चना मालिक, प्रीति जिंदल, प्रीति तलवार,मनीषा पांडे,रेनू अग्रवाल,नीना टंडन, संगीता खंडेलवाल, रति गुप्ता , इंदु सेठी , रंजना ठाकुर, सुनीता वार्ष्णेय, रितु कपूर, सीमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मंजू धीरवानी, स्वाति जायसवाल शेफाली कौशिक, स्वीटी अग्रवाल, लता अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
डांस प्रतियोगिता के आयोजन में अनूप अग्रवाल , सह मेला डायरेक्टर उमेश तलवार , सह मेला डायरेक्टर आशीष मेहरोत्रा, संजय अग्रवाल ,ध्रुव तिलक, चंद्र प्रकाश, हिमांशु कौशिक का सक्रिय सहयोग रहा ।
Published on:
10 Oct 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
