28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रार्थना की जगह नज्म पढ़ाने पर सफाई देते समय रो पड़ी प्रिंसिपल

सुबह प्रार्थना के समय सरकारी स्कूल में अल्लामा इकबाल की लिखी हुई एक नज्म को गवाने पाए विवाद हो गया, जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल ने सफाई दी।

2 min read
Google source verification
girt.jpg

,,

बरेली के सरकारी स्कूल में प्रार्थना की नज्म पढ़ाने पर पुलिस ने शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक ने सुबह प्रार्थना की जगह बच्चों को आलमा इकबाल की नज्म- 'लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी पढ़ाया था। जिसका वीडियो सामने आया था। शुक्रवार को आरोपी शिक्षामित्र को फरीदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

13 तारीख से मेडिकल पर थीं प्रिंसिपल
प्रिंसिपल नाहिर सिद्दीकी ने कहा, “मैं 13 तारीख से लेकर कल तक मेडिकल पर थीं। जो हुआ है यह मेरे पीछे हुआ है। अब वजरुदीन जो नज्म पढ़ाई है। मैंने देखा तो नहीं कैसे पढ़ाई है क्या कराया है। प्रार्थना वह ही कराते हैं क्योंकि पैर से मैं विकलांग हूं, मुझे चला नहीं जाता है। प्रार्थना आंगन में होती है।”

शिक्षक- दुआ को दुआ के तरीके से पढ़ाया जाएगा
शिक्षक वजरुउद्दीन ने कहा, “यह तो हमारे कोर्स में है। बच्चों को हर क्लास में किताब दी जाती है। 247 बच्चे हैं- मुस्लिम 122 हिंदू। अगर कोई बच्चा खड़ा हो जाता है और कहता है कि सर हम भी पढ़ेंगे, तो हम कहते हैं कि आप भी पढ़ लो। दुआ को दुआ के तरीके से पढ़ाया जाएगा। अगर सिलेबस में नहीं होता तो दिक्कत होती।”

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
बरेली के सरकारी स्कूल में रोज सुबह प्रार्थना के समय अल्लामा इकबाल की रचित नज्म, ‘लब पे आती है दुआ बनकर तमन्ना मेरी ‘ बच्चों से गवाया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने पुलिस और शिक्षा विभाग से शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें: 33 साल तक चला केस, कोर्ट ने चोरों को सुनाई 1 दिन की सजा


हिंदू संगठनों ने प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया।

गीत का छात्रों ने किया था विरोध
स्कूल में प्रार्थना के दौरान कुछ छात्रों ने इस गीत का विरोध किया था। इस पर एक टीचर ने छात्र को नाम काटने की धमकी थी। स्कूल के इस वाकये की जानकारी छात्रों ने अपने घरवालों को दी थी। इसके बाद इस मामले में हिंदू संगठन शामिल हो गए और हंगामा खड़ा हो गया था। अब पुलिस ने इस मामले आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग