23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्णागिरि से लौटते समय बरेली सिटी पर किशोरी से दुष्कर्म, 34 दिन बाद जीआरपी ने किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी चंद्रकेश पुत्र सोमपाल कासगंज का रहने वाला है। कुछ समय से वह टनकपुर में रह रहा है। 27 मार्च को टनकपुर-बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन में वह भी टनकपुर से बरेली सिटी तक आया था। इसके बाद एटा की किशोरी के परिवार के साथ वह भी रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हुआ था।

2 min read
Google source verification

बरेली। सिटी रेलवे स्टेशन पर 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को 34 दिन बाद जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का बुधवार को एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने खुलासा किया। आरोपी ने दुष्कर्म अलावा चेन लूटने की बात कबूल की है।

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी चंद्रकेश पुत्र सोमपाल कासगंज का रहने वाला है। कुछ समय से वह टनकपुर में रह रहा है। 27 मार्च को टनकपुर-बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन में वह भी बरेली सिटी तक आया था। इसके बाद एटा की किशोरी के परिवार के साथ वह भी रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हुआ था।

तीर्थयात्रा से लौटते समय बरेली सिटी पर हुई थी घटना

एटा के एक मोहल्ले की किशोरी 27 मार्च को परिवार के साथ पूर्णागिरि से लौट रही थी। बरेली सिटी आने के बाद इन लोगों को रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस से कासगंज जाना था। बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस रात 8:30 बजे के बाद आई तो यह सभी लोग प्लेटफार्म नंबर तीन से ट्रेन में चढ़ गए। कोच में जाने के बाद पता लगा कि वह स्लीपर के स्थान पर एसी कोच में आ गए हैं। गलत कोच में आने के बाद यह सभी लोग उतर गए, इसी दौरान ट्रेन चल दी और किशोरी कोच में ही रह गई थी।

काफी तलाश के बाद बदहवास हालत में मिली किशोरी

परिवार वालों ने तलाश की तो काफी देर के बाद वह मढ़ीनाथ के आउटर की ओर बदहवास स्थिति में मिली। उसने बताया कि ट्रेन से उतरते ही उसको एक लाल शर्ट पहले व्यक्ति ने दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को रात में ही भर्ती कराया गया। जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस की कई टीमें भी आरोपी की तलाश में जुट गईं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। एक माह बाद मंगलवार रात 11 बजे जीआरपी ने आरोपी को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच से गिरफ्तार किया गया, अब उसे जेल भेज दिया है।