बरेली

मुख्यमंत्री योगी के सुशासन में मिलेगा त्वरित न्याय, पैरा लीगल वालंटियर हुए तैनात

उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर न्याय आपके द्वार मुफ्त अधिवक्ता और जमानतदार भी मुहैया कराएंगे पैरा लीगल वालंटियर बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन में त्वरित न्याय की व्यवस्था की गई है। जिससे कि समय तय समय सीमा में पीड़ित को न्याय मिल सके। इसको लेकर न्याय आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है।

2 min read
Jul 09, 2023

8 साल से कम उम्र के बंदियों की जमानत को लेकर तेज हुई पैरवी

उत्तर प्रदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है। वालंटियर बंदियों और उनके परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। 18 साल से कम उम्र के बंदियों की जमानत को लेकर लगातार प्रयास तेज हो गए हैं। बरेली में जिला जज विनोद कुमार के निर्देश पर अपर जिला जज ने पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति कर न्याय आपके द्वार के लिए प्रयास तेज किए हैं।

परिवारों को निशुल्क विधिक अधिवक्ता योजना की दे रहे जानकारी

अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्दोष कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने निशुल्क अधिवक्ता योजना शुरू की है। इस योजना में अधिवक्ता निशुल्क अधिवक्ता और उनको कानूनी राय उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जा रही है। साथ ही जिन बंदियों की जमानत हो चुकी है। उनके जमानती दाखिल नहीं हुए हैं। उनके परिवार से पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा संपर्क किया जा रहा है। उनसे जमानती दाखिल करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहयोग कर रहा है।

घर पर दस्तक देकर, मुफ्त दे रहे कानूनी राय

पैरा लीगल वॉलिंटियर बंदियों से मिलने के बाद उनके घर और परिवार वालों से मिल रहे हैं। हाल ही में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर सत्यपाल सिंह, ज्वाला देव अग्रवाल, रजत कुमार, अमित, सुशील कुमार और शुभम राय लगातार बंदियों के परिवार वालों से मिलकर उनके जमानत की जानकारी जुटा रहे हैं। इसके अलावा जिन बंदियों के परिवारों के पास अधिवक्ता नहीं है। उनके पास अधिवक्ताओं को केस की पैरवी कराने की फीस नहीं है। ऐसे अधिवक्ताओं और परिवारों को निशुल्क अधिवक्ता मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा बंदियों की जमानत के लिए हर संभव सहयोग कराया जा रहा है। इससे परिवारों को न्याय मिल सके।

Published on:
09 Jul 2023 08:44 pm
Also Read
View All
28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की एलटी ग्रेड परीक्षा शुरू, 21 केंद्रों पर दो दिन सहायक अध्यापकों की अग्निपरीक्षा, प्रशासन अलर्ट

यूपी के इस जिले में गौशाला में गायों की मौत : CVO के ट्रांसफर और VO के निलंबन की संस्तुति, लापरवाही की फाइल शासन तक

एसआईआर को लेकर सपा में रार, गुटबाजी की रिपोर्ट अखिलेश तक, बरेली से वीरपाल यादव आउट, शशांक को मिली कमान

थ्री इडियट्स का स्टार बरेली में दिल्लगी लेकर उतरा, ठहाकों से गूंजा नाट्य महोत्सव, झुमके-बर्फी पर बोले ‘हाय रे बरेली

डेढ़ दशक पुराने चौपुला फ्लाइओवर की सुधरेगी सेहत, शासन ने जारी किया 1.42 करोड़ का बजट, जल्द शुरू होगा काम

अगली खबर