
बरेली। एडीजी व एसएसपी के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 'परवाह (CARE)' डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान के तहत शनिवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में सड़क सुरक्षा संबंधी डिजिटल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का संचालन एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल के निर्देशन में PSA डिजिटल इंडिया सॉफ्टवेयर कंपनी के सौजन्य से किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 तक के कुल 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कक्षा 6 से 8 वर्ग में कक्षा 9-बी के छात्र सारांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 11-ए के विशेष चौधरी द्वितीय और अहम सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 9 से 12 वर्ग में कक्षा 7-ए की छात्रा दृष्या प्रथम, कक्षा 8-बी के मनी यादव द्वितीय और कक्षा 7-ए की आराध्या मौर्य तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के उपरांत सीओ ट्रैफिक नरेश कुमार सिंह और टीआई मनीष कुमार शर्मा द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान टीआई विपिन राघव, टीएसआई देवेश कुमार, महिला सिपाही पूजा मलिक सहित यातायात पुलिस की जागरूकता टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों को यातायात नियमों का महत्व बताया गया एवं उन्हें इन नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
संबंधित विषय:
Published on:
10 May 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
