
बरेली | रक्षाबंधन पर रेलवे ने भाई बहनों को विशेष सौगात दी है। बरेली होते हुए दिल्ली वाराणसी तक छह स्पेशल ट्रेने रफ्तार भरेंगी। इसको लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है। दिल्ली-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी, वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच ट्रेनें दौड़ेंगी।
11 से 27 अगस्त तक होगा ट्रेनों का संचालन
दिल्ली-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, वाराणसी- चंडीगढ़ के बीच इन ट्रेनों का संचालन 11 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। समय सारणी के साथ ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
■ 04080 दिल्ली-वाराणसी त्योहार
विशेष ट्रेन 14 और 18 अगस्त को रात 9:10 बजे चलने के बाद रात 2:25 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, प्रतापगढ़ होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ■ 04079 वाराणसी-दिल्ली त्योहार विशेष ट्रेन 15 और 19 अगस्त को शाम 7:45 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
■ 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन
11, 18 व 25 अगस्त को रात 11:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने के बाद उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, राय बरेली होते हुए रात 11:55 बले वाराणसी पहुंचेगी।
04623 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा त्योहार विशेष ट्रेन 13, 20 व 27 अगस्त को सुबह तड़के 5:30 बजे वाराणसी से चलने के बाद दोपहर 3:40 बजे बरेली आएगी। अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
■ 04211 वाराणसी-चंडीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 17 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे वाराणसी से चलने के बाद प्रतापगढ़, राय बरेली, लखनऊ होते हुए रात 12:02 बजे बरेली आएगी। यहां से मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला होते हुए अगले दिन सुबह 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
■ 04212 चंडीगढ़-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 18 अगस्त को सुबह 9:30 बजे चंडीगढ़ से चलने के बाद शाम 4:22 बजे बरेली आएगी। रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
Published on:
12 Aug 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
