
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित आकांक्षा एनक्लेव में आत्महत्या करने वाले युवक राज आर्य के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सिमरन सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई सुरेश आर्य की शिकायत पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
राज की पत्नी सिमरन, उसके माता-पिता, भाई, बहन और बहनोई को नामजद किया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर राज को मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया था कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया।
मृतक के भाई ने सुरेश के अनुसार सिमरन ने राज के खिलाफ महिला थाने में झूठा मामला दर्ज कराया था। इसके साथ ही वह अक्सर सोशल मीडिया पर धमकी भरे स्टेटस डालती थी कि वह राज और उसके पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी। सुरेश का कहना है कि उनके भाई के सामने ही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उनके पिता का सार्वजनिक रूप से अपमान किया था, जिससे राज काफी आहत था। शादी के महज एक साल के भीतर ही राज मानसिक रूप से टूट चुका था।
बुधवार को आकांक्षा एनक्लेव की मसाले वाली गली स्थित उनके आवास में राज का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और पूरे मामले में पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
पीड़ित के अनुसार सिमरन का भाई सागर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी भाई की पहुँच का फायदा उठाकर राज को लगातार धमकाया जाता था और दबाव बनाया जाता था। इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Apr 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
