बरेली। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करने बरेली पहुंचे क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है। और जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अड़चन दूर हो गई है और जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा।
19 अक्टूबर तक बरेली होगा ओडीएफ
समीक्षा बैठक के बाद बरेली के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई है और 19 अक्टूबर तक बरेली जिला खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। इसके साथ ही खराब सड़कें भी जल्द ठीक कराई जाएंगी। ब्रजेश पाठक ने बताया कि बरसात के कारण 729 किलोमीटर सड़क ज्यादा खराब हो गई है उन्हें एक माह में ठीक कराया जाएगा।