
बरेली। शादी के बाद सात जन्मों का वादा निभाने वाले पति ने दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर एक महीने में ही रिश्ते व विश्वास का कत्ल कर दिया। दहेज न मिलने से नाराज ससुर ने नव विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। आइजी के निर्देश पर सीओ की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कैंट क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी डेढ़ माह पूर्व भरतौल गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बीते थे कि पति और ससुर नवविवाहिता को दहेज में बाइक को लेकर प्रताड़ित करने लगे और आए दिन मारपीट करने लगे। हद तो तब हो गई जब दहेज न मिलने से नाराज ससुर ने नव विवाहिता को कमरे में बंद कर दुष्कर्म कर डाला।
पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मामले की शिकायत आइजी विजय सिंह मीना से की तो उन्होंने तत्काल सीओ चतुर्थ स्नेहलता को जांच के निर्देश दे दिए।
सोमवार दोपहर वह जांच करने पहुंची और मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने पति व ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की गई है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
