scriptराहत:लॉक डाउन में भूख से निपटने को इंतजाम तेज, दो लाख कार्ड धारकों को मिला फ्री राशन | Relief: Two lakh card holders got free ration in lock down | Patrika News

राहत:लॉक डाउन में भूख से निपटने को इंतजाम तेज, दो लाख कार्ड धारकों को मिला फ्री राशन

locationबरेलीPublished: Apr 09, 2020 11:19:08 am

Submitted by:

jitendra verma

लॉक डाउन के दौरान प्रदेश सरकार गरीबों के लिए लिए निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करा रही है।

राहत:लॉक डाउन में भूख से निपटने को इंतजाम तेज, दो लाख कार्ड धारकों को मिला फ्री राशन

राहत:लॉक डाउन में भूख से निपटने को इंतजाम तेज, दो लाख कार्ड धारकों को मिला फ्री राशन

बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान प्रदेश सरकार गरीबों के लिए लिए निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करा रही है। एक अप्रैल से अब तक 199464 राशन कार्ड पर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि उचित दर की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 8 अप्रैल तक जनपद में कुल 670764 राशन कार्डों पर वितरण कराया जा चुका है जिनमें से 199464 राशन कार्डों पर निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया है।

नवाबगंज ब्लॉक में सबसे ज्यादा वितरण

आलमपुर जाफराबाद – 34188
बहेड़ी – 36848
भदपुरा – 27115
भोजीपुरा – 30839
भुता – 36050
बिथरी चैनपुर – 35011
फरीदपुर – 29115
फतेहगंज पश्चिमी – 28040
क्यारा – 19643
मझगवां – 39917
मीरगंज – 26645
नवाबगंज – 43948
रामनगर – 25766
रिछा – 29195
शेरगढ़ – 37293
शेष समस्त नगर क्षेत्र – 191151
सावधानी बरतें विक्रेता

जिलाधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पात्र खाद्यान्न वितरण से वंचित न रहे। साथ ही समस्त उचित दर विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि अपनी दुकान पर साबुन पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ वितरण सुनिश्चित करें। वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो