25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईवीआरआई कैंपस में रिसर्च स्कॉलर की पत्नी ने की आत्महत्या, पति समेत तीन पर दहेज हत्या का मुकदमा

आईवीआरआई कैंपस स्थित हॉस्टल में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

बरेली। आईवीआरआई कैंपस स्थित हॉस्टल में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

नवंबर 2022 को हुई थी शादी

राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र निवासी सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन पूजा की शादी 4 नवंबर 2022 को गंगानगर के पुरानी आबादी निवासी कमल सोखल से हुई थी। कमल आईवीआरआई कैंपस के हॉस्टल में रहकर पीएचडी कर रहा था और पूजा भी उसी के साथ रह रही थी।

पति पर मारपीट और दूसरी शादी की धमकी देने का आरोप

सुभाष चंद्र ने आरोप लगाया कि कमल इस शादी से खुश नहीं था और शादी के बाद से ही पूजा के साथ मारपीट करता था। हालात और बिगड़ गए जब 24 दिसंबर 2023 को उनकी बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद से कमल ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया और दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि पूजा के जेठ दीपक सोखल और उसकी पत्नी भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 1 फरवरी की रात को आईवीआरआई हॉस्टल स्थित कमरे में पूजा की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज हत्या है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘हैंगिंग’ से मौत की पुष्टि

इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। रविवार को हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी लगाना (हैंगिंग) बताया गया है। जांच में सामने आया कि 1 फरवरी की रात कमल हॉस्टल की कैंटीन में गया था और इसी दौरान पूजा ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पूजा के परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कमल सोखल, दीपक सोखल और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।