3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-वेडिंग के बहाने मंगेतर को उत्तराखंड ले गया रेवेन्यू इंस्पेक्टर का बेटा, फिर किया ऐसा गंदा काम, जानकर चौंक जाएंगे आप

बरेली। राजस्व निरीक्षक के बेटे पर मंगेतर को प्री-वेडिंग शूट के बहाने उत्तराखंड ले जाकर दुष्कर्म करने और बाद में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी का हवाला देकर 40 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। इस मामले में थाना कैंट में आरोपी युवक समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

बरेली। राजस्व निरीक्षक के बेटे पर मंगेतर को प्री-वेडिंग शूट के बहाने उत्तराखंड ले जाकर दुष्कर्म करने और बाद में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी का हवाला देकर 40 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। इस मामले में थाना कैंट में आरोपी युवक समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कैंट क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 नवंबर 2024 को उसकी शादी फरीदपुर में तैनात, सुभाषनगर निवासी एक राजस्व निरीक्षक के बेटे से तय हुई थी। शादी की तिथि 3 मार्च 2025 निर्धारित थी और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं।

सगाई के बाद कार में घुमाने ले गया था उत्तराखंड

सगाई के बाद युवक ने युवती को अपनी कार में घुमाने के बहाने उत्तराखंड ले गया, जहां प्री-वेडिंग फोटोशूट का झांसा देकर उसने जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान 14 फरवरी 2025 को आरोपी युवक के राजस्व निरीक्षक पिता का निधन हो गया। इसके बाद युवक और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया।

मृतक आश्रित कोटे में मिलेगी सरकारी नौकरी, दहेज में चाहिए 40 लाख

युवती का आरोप है कि आरोपी और उसके परिजनों ने यह कहकर शादी तोड़ दी कि अब युवक को मृतक आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी मिल जाएगी, इसलिए वे अब किसी सरकारी नौकरी करने वाली लड़की से विवाह करेंगे और दहेज के रूप में 40 लाख रुपये की मांग करेंगे।

शादी से इनकार और उत्पीड़न

शादी तय तिथि (3 मार्च) को जब बारात नहीं आई, तो युवती के परिजन आरोपी के घर पहुंचे। वहां उन्हें शोक का हवाला देकर होली के बाद शादी करने की बात कही गई। लेकिन होली बीत जाने के बाद भी जब शादी की बात आगे नहीं बढ़ी, तो युवती के परिजनों ने दोबारा संपर्क किया। इस बार आरोपी और उसके परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया और गाली-गलौज व मारपीट की।

युवती ने इस मामले की शिकायत आईजी से की, जिसके आदेश पर थाना कैंट में आरोपी युवक सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग