30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द शुरू होगा राइफल क्लब, स्मार्ट सिटी फंड से दूर होंगी कमियां, डीएम और मेयर की मौजूदगी में संचालन को लेकर बनी सहमति

शूटिंग के शौकीनों और खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। सालों से बंद पड़ा राइफल क्लब अब जल्द दोबारा शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें क्लब के संचालन को लेकर अहम फैसले लिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बैठक में मौजूद डीएम और मेयर समेत अन्य अफसर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शूटिंग के शौकीनों और खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। सालों से बंद पड़ा राइफल क्लब अब जल्द दोबारा शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें क्लब के संचालन को लेकर अहम फैसले लिए गए।

बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राइफल क्लब की बिल्डिंग और शूटिंग रेंज पूरी तरह तैयार है, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से अब तक संचालन शुरू नहीं हो सका था। इस पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर फैसला लिया कि क्लब का संचालन कार्यकारिणी समिति ही करेगी और इसे जल्द शुरू किया जाएगा।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि राइफल क्लब को न्यूनतम शुल्क पर खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा, जिससे आम खिलाड़ी भी आसानी से इसका उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले जिन निर्माण कार्यों की योजना बनी थी, वे पूरे हो चुके हैं। अब जो कमियां रह गई हैं, उन्हें जल्द स्मार्ट सिटी फंड या क्लब की ओर से दूर किया जाएगा।

बैठक में मौजूद अधिकारियों और सदस्यों ने साफ किया कि क्लब की जमीन और हथियार राइफल क्लब के ही हैं, इसलिए किसी बाहरी एजेंसी को संचालन सौंपना सही नहीं होगा। भविष्य में नगर निगम के सहयोग से क्लब में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि पूरी कार्यकारिणी समिति के साथ राइफल क्लब का जल्द निरीक्षण किया जाएगा और संचालन शुरू करने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर, कार्यालय सचिव केपी त्रिपाठी, भवन सचिव धीरज सिंह, कोच आदेश कुमार दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य जगजीत सिंह जुनेजा और दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।