
robbery
बरेली। अलीगढ़ पैसेंजर के महिला कोच में बदमाशों ने धावा बोल दिया और तमंचे के बल पर 15 महिलाओं से लूटपाट कर फरार हो गए। रामगंगा स्टेशन से जंक्शन तक बदमाशों ने लूटपाट की और जंक्शन पर वाशिंग लाइन पर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए। फिलहाल जीआरपी वारदात को दबाने में जुटी हुई है और ऐसी किसी भी वारदात से इंकार कर रही है।
15 यात्रियों को लूटा
अलीगढ़ के रहने वाले बलवीर सिंह यादव किच्छा में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की रात वो अपने परिवार के साथ बरेली आ रहे थे। महिला कोच में वो अकेले पुरुष यात्री थे, जबकि कोच में 18 महिला यात्री सवार थीं। उन्होंने बताया कि आंवला से तीन युवक महिला कोच में सवार हुए। रामगंगा स्टेशन से ट्रेन छूटने पर युवकों ने तमंचे निकाल लिए और महिलाओं के साथ लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं से गहने और नगदी लूट लिए। बलवीर की पत्नी नीलम से बदमाशों ने कुंडल, तीन अंगूठी, मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने कोच में सवार 15 महिला यात्रियों को लूटा, तीन महिलाएं लूट का शिकार होने से बच गईं क्योंकि वाशिंग लाइन आ गई और बदमाश चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए।
मामले को दबाने में जुटी जीआरपी
स्टेशन पर यात्रियों ने लूट की सूचना जीआरपी को दी तो जीआरपी ने यात्रियों को पूछताछ में उलझा दिया और चोरी की तहरीर लिखवा ली। जीआरपी मामले को दबाने में लगी थी, लेकिन वेंडरों ने इस घटना को आग की तरह फैला दिया। जीआरपी ने लूट के शिकार एक दम्पत्ति को बुलाया था और उन्हें वाशिंग लाइन और रामगंगा तक ले जाया गया था जिससे कि बदमाशों का सुराग मिल सके। इसकी जानकारी वेंडरों को हुई तो उन्होंने इस घटना को फैला दिया।
Published on:
30 Oct 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
