
हाईवे पर आज से लागू हुआ रूट डायवर्जन, जानिए कहाँ से जाएंगे वाहन
बरेली। सावन माह शुरू हो चुका है। सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में बड़ी तादात में कांवड़िएं शामिल होते है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए सावन में हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और भारी वाहनों को बदले हुए मार्गों से गुजारा जाएगा। ये व्यवस्था सावन के प्रत्येक शनिवार सुबह सात बजे से सोमवार शाम छह बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रोड पर आने जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास से गुजारा जाएगा। नैनीताल, रामपुर और मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को भी बड़े बाईपास होकर गुजारा जाएगा। वहीँ आगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी बदले हुए रुट से गुजरना होगा।
sawan 2019: जानिए बरेली को क्यों कहते हैं नाथ नगरी
ये रहेगी व्यवस्था
लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुये मिलक , रामपुर , शाहबाद , बिलारी , बबराला , नरौरा , बुलन्दशहर होते हुये दिल्ली को जा सकेगें। दिल्ली से बरेली होकर लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास , फरीदपुर बाईपास , मीरानपुर कटरा से शाहजहांपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
बरेली से रामपुर , मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुये जा सकेंगे।
बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन रामगंगा पुल से होकर नहीं जाएंगे। आगरा जाने वाले भारी वाहनों को इन्वर्टीज तिराहा से बड़ा बाईपास , मिलक , रामपुर , शाहबाद , बिलारी , बवराला , गुन्नौर , नरौरा अलीगढ़ होकर आगरा आ एवं जा सकेंगे।
रोडवेज बसों एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन
प्रत्येक रविवार को सुबह छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक और 30 जुलाई शिवरात्रि के अवसर पर पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें अय्यूब खां चौराहा ( पटेल चौक ), चौकी चौराहा , बियावान कोठी , मालियों की पुलिया , सेटेलाइट होकर जा सकेंगी ।
दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल , टीपी नगर , इन्वर्टीज तिराहा से बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी ।
लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से टी0पी0 नगर से फरीदपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
बरेली से कासगंज एवं आगरा की तरफ आने - जाने वाले हल्के वाहन / रोडवेज बसें चौकी चौराहा , लाल फाटक , रामगंगा , देवचरा , भमौरा , आंवला , बिसौली , इस्लामनगर , बहजोई बवराला , गुन्नौर , नरौरा अलीगढ होकर आ - जा सकेगें ।
बरेली से बदायूं आने - जाने वाले हल्के वाहन / रोडवेज बसें चौकी चौराहा , लाल फाटक , रामगंगा , देवचरा , भमौरा, विला , कुवरगाँव से बदायूँ होकर आ - जा सकेगी ।
बरेली से भमौरा तक हल्के वाहन / रोडवेज बसों का संचालन बायीं लेन में किया जायेगा । तथा कावंडियो का आगमन दाहिनी लेन से कराया जायेगा।
Published on:
20 Jul 2019 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
