बरेली

मस्जिद में सपा की मीटिंग पर बवाल: नदवी की इमामत पर उठी तलवार, बरेलवी मौलाना बोले- मस्जिद को बना दिया सियासत का अड्डा

मस्जिद में सियासत को लेकर सियासी और मजहबी हलकों में जबरदस्त हलचल मची हुई है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद, नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी की बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
मस्जिद में सपा की मीटिंग पर बवाल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। मस्जिद में सियासत को लेकर सियासी और मजहबी हलकों में जबरदस्त हलचल मची हुई है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद, नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी की बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें इमामत से हटाने की मांग की है।

प्रेस को जारी बयान में मौलाना रज़वी ने कहा कि मस्जिद इबादत का मुकद्दस स्थान है, न कि सियासी गतिविधियों का मंच। उन्होंने कहा कि मस्जिद में राजनीतिक मीटिंग करना इस्लाम की तालीमात के खिलाफ है और मस्जिद की पवित्रता को ठेस पहुंचाता है।

उन्होंने एक तस्वीर का हवाला देते हुए दावा किया कि रामपुर से सांसद और पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी मस्जिद के सहन में समाजवादी पार्टी की बैठक कर रहे थे। इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित कई हिंदू नेता और महिलाएं भी मौजूद थीं।

मौलाना शहाबुद्दीन ने इस घटना को "खतरनाक" बताते हुए कहा कि यह सीधे-सीधे शरीयत की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में इस तरह की सियासी बैठकों को मुस्लिम समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने मांग की कि मोहिबुल्लाह नदवी को फौरन इमामत से हटाया जाए और वह मुस्लिम समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो नदवी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

रज़वी ने चेतावनी दी कि भविष्य में मस्जिद की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और मस्जिदों में किसी भी तरह की सियासी गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा।

Also Read
View All
डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

डीएम की सख्त मॉनिटरिंग का असर, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली बना प्रदेश का नंबर वन जिला

अगली खबर