
रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज की छात्रा का फंदे पर लटका मिला शव
बरेली। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का शव हॉस्टल में दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कालिज प्रसाशन ने कमरे में पंखे से छात्रा के शव को उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया। कॉलेज प्रसाशन ने घटना के एक घँटे बाद पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर सीओ तृतीय कुलदीप कुमार बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस छानबीन में पता चला है कि छात्रा की मौत के बाद से उसका मोबाइल और कुछ जरूरी सामान भी गायब है।
ये भी पढ़ें
कॉलेज प्रशासन ने उतारा शव
रामपुर जिले के बिलासपुर की गोकुलनगरी चीनी मिल के रहने वाले कार्तिक अधिकारी की 21 वर्षीय बेटी इतु अधिकारी रुहेलखंड मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की छात्रा थी। छात्रा नर्सिंग हॉस्टल वन के कमरा नंबर 73 में दूसरी छात्रा दीपा रानी के साथ रहती थी। रोजाना की तरह उसने अपने रूममेट व परिवार वालों से बात की। सोमवार शाम उसका शव उसके ही कमरे में फाँसी पर लटका मिला। कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा की मौत से हड़कम्प मच गया। कॉलेज की साथी छात्राओं ने और प्रसाशन ने आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए इतू के शव को पंखे से उतारकर उसे मोर्चरी रखवा दिया । इतू की साथी छात्रा ने बताया कि हम लोग जब कमरे में आये तब इतू का शव पंखे से लटका हुआ था उसके गले मे दुपट्टा पड़ा हुआ था जो पंखे से लटक रहा था । हम लोगो ने अपने वार्डन की मदद से दुप्पटा काटकर उसके शव को उतारा और मोर्चरी में रखवा दिया था।
ये भी पढ़ें
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर सीओ तृतीय कुलदीप कुमार बारादरी पुलिस और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का मुआयना किया। सीओ ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को फंदे से नीचे उतार लिया था जो कि संदेह पैदा करता है। छात्रा का स्मार्ट फोन भी गायब है जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में परिजन जो भी शिकायत देंगे कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Jun 2019 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
