
शिवपाल ने यहां से घोषित की प्रत्याशी, भाजपा-सपा-बसपा में खलबली
बरेली। नवाबगंज नगर पालिका की अध्यक्ष और बसपा नेता शहला ताहिर बसपा छोड़ कर Shivpal Yadav की पार्टी में शामिल होने का एलान कर दिया है। Sahla Tahir के साथ ही उनके तमाम समर्थक भी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो रहे हैं। शहला ताहिर जल्द ही शिवपाल यादव से मुलाकात करेंगी। नवाबगंज नगर पालिका की अध्यक्ष शहला ताहिर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी समन ताहिर को चुनाव मैदान में उतारेंगी।अगर शिवपाल यादव चुनाव लड़ने का आदेश देते है तो वो खुद चुनाव लड़ेंगी या अपनी बेटी समन ताहिर को चुनाव मैदान में उतारेंगी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों शहला ताहिर और शिवपाल के बीच हुई मुलाकात में उन्हें चुनाव लड़ने का इशारा भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें
पहले सपा में थी शहला ताहिर
नवाबगंज की धाकड़ नेता शहला ताहिर लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी में रह चुकी है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में नवाबगंज से प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच हुए विवाद के बाद उनका टिकट काट दिया गया और वो आईएमसी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ी और उन्होंने लगभग 36 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे। विधानसभा चुनाव के बाद वो Nagar Nikay Chunav के पहले बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुई और नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ा इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष के छोटे भाई की पत्नी को हराया। शहला ताहिर शिवपाल यादव की करीबी नेताओं में से एक थी और मोर्चा बनने के बाद माना जा रहा था कि वो जल्द ही शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें
सर्किट हाउस में हुई मुलाकात
अभी पिछले दिनों जब शिवपाल यादव बरेली आए थे तो शहला ताहिर ने उनसे सर्किट हाउस में मुलाक़ात की थी। इस दौरान दोनों के बीच लम्बी बात हुई थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगी और अब जब वो बसपा छोड़ चुकी है तो सेक्युलर मोर्चा से उनकी बेटी बरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं।
ये भी पढ़ें
Updated on:
12 Oct 2018 05:26 pm
Published on:
12 Oct 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
ट्रेंडिंग
