20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के हर सोमवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, यूपी के इस जिले के डीएम ने जारी किया आदेश

श्रावण मास के सोमवारों पर निकलने वाली कांवड़ यात्राओं और शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए डीएम अविनाश कुमार सिंह ने सावधानी बरतते हुए शहर के स्कूल-कॉलेजों में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। यह व्यवस्था सावन माह के हर सोमवार को लागू रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। श्रावण मास के सोमवारों पर निकलने वाली कांवड़ यात्राओं और शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए डीएम अविनाश कुमार सिंह ने सावधानी बरतते हुए शहर के स्कूल-कॉलेजों में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। यह व्यवस्था सावन माह के हर सोमवार को लागू रहेगी।

शहर के प्रमुख मार्गों- दिल्ली रोड और बदायूं रोड पर शिवभक्तों का भारी जमावड़ा रहता है। जगह-जगह जाम लगने से बच्चों के स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है, वहीं दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संचालित स्कूलों, टेक्निकल कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेजों में छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा।

दिल्ली रोड और बदायूं रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों पर यह आदेश विशेष रूप से लागू होगा। हालांकि, अगर किसी विश्वविद्यालय, बोर्ड या आयोग की कोई पहले से तय परीक्षा है, तो वह यथावत कराई जाएगी और उसके लिए कोई बदलाव नहीं होगा। प्रशासन का मानना है कि सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और शहर की यातायात व्यवस्था भी पटरी पर बनी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग