बरेली

एसआरएमएस में बोले बीएचयू के वरिष्ठ फिजीशियन, बगैर डॉक्टर परामर्श के चॉकलेट की तरह न खाएं टेबलेट

बरेली। बुखार में आप कैमिस्ट की दुकान से पैरासेटामाल लेकर खाते हैं तो वह कैमिकल है। जब डॉक्टर देता है तो वो दवाई है। बीमारी को दवाई ठीक करती है कैमिकल नहीं। बीमार होने पर कैमिस्ट से ली गई टेबलेट्स ज्यादातर बीमारी को गंभीर बनाती हैं। यह बात बीएचयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केके गुप्ता ने एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) की 40वीं कांफ्रेंस यूपी एपीआईसीओएन में कही। 20 से ज्यादा साइंटिफिक सेशन के साथ रविवार को श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में इसका समापन हुआ।

2 min read
Oct 29, 2023


एक दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञों ने अपने विषयों का वर्णन किया

श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) की ओर से आयोजित दो दिवसीय 40वीं कांफ्रेंस यूपी एपीआईसीओएन में इंडोक्राइनोलजी, डायबिटीज, न्यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, कार्डियोलाजी, गैस्ट्रोइंटेरोलाजी, जीरियाट्रिक्स, रियूमेटोलाजी, रेस्पिरेटरी जैसी ब्रांचों पर 20 से ज्यादा साइंटिफिक सेशन हुए। रविवार को डॉ. सुदीप सरन (बरेली), डॉ. मधुकर राय (वाराणसी), डॉ. केके सोनी (नोएडा), डॉ. एलएच घोटेकर (नई दिल्ली), डॉ.अभिषेक कुमार (पटना), डॉ. प्रदीप मौर्या (लखनऊ), डॉ. रुचिका टंडन (लखनऊ), डॉ. अमित गुप्ता (लखनऊ), डॉ. एनपी सिंह (दिल्ली), डॉ.धर्मेंद्र भदौरिया (लखनऊ), डॉ. श्याम सुंदर (वाराणसी), डॉ. केके गुप्ता (वाराणसी), डॉ. जया चक्रवर्ती (वाराणसी), डॉ. श्रुति शर्मा (एसआरएमएस), डॉ. राजीव टंडन (एसआरएमएस), डॉ. संजय कुमार (एसआरएमएस), डॉ. एमपी रावत (एसआरएमएस), डॉ. अमरेश कुमार (एसआरएमएस), डॉ. आशीष अग्रवाल (एसआरएमएस) सहित एक दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञों ने अपने विषयों पर व्याख्यान दिया।

इन्होंने पाया पहला, दूसरा और तीसरा स्थान

कांफ्रेंस के दौरान डॉ. एमएल मित्तल ओरेशन एसआरएमएस के वरिष्ठ न्यूरोलाजिस्ट डॉ. शरद जौहरी को दिया गया, जबकि डॉ. एमपी मेहरोत्रा ओरेशन बीएचयू की डॉ. जया चक्रवर्ती को मिला। प्रेसीडेंशियल ओरेशन केजीएमयू के डॉ. केके सावलानी (चेयरमैन यूपीएपीआई) को दिया गया।
कांफ्रेंस में ओरल पेपर प्रेजेंटेशन (डॉ. एनएन गुप्ता अवार्ड) में डॉ. संयम गौड़ और डॉ. प्रखर कुशवाहा को पहला और दूसरा स्थान मिला, जबकि डॉ. सायमा फैज तीसरे स्थान पर रहीं। गैस्ट्रोलाजी के पेपर प्रेजेंटेशन (डॉ.एसएन गुप्ता अवार्ड) में डॉ. शशांक गुप्ता को पहला और डा. अमनदीप को दूसरा स्थान हासिल हुआ। इसमें डा. अतुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रेजेंटेशन में डॉ. अमित आनंद और डॉ. जतिन कुमार गोस्वामी पहले और दूसरे स्थान पर रहे, जबकि डॉ. नील ममरावाला को तीसरा स्थान हासिल हुआ। एसआरएमएस की इंटर्न डॉ. हर्षिता ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में स्पेशल अवार्ड प्राप्त किया। डॉ. दिप्तांशु वेदांत गुप्ता क्विज क्विज अवार्ड में डॉ. शिवम श्रीवास्तव और सौभाग्य रंजन दास संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। डॉ. आकाशदीप शर्मा और एसआरएमएस की जेआर मुग्धा अवस्थी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। डॉ. जीपीएल हेंस क्वीज में डॉ. नकुल गुप्ता को पहला, डॉ. जसलीन कौर को दूसरा और डॉ. भुवन दुआ को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

40वीं कांफ्रेंस ये डॉक्टर रहे मौजूद

इस मौके पर यूपीएपीआई के इलेक्ट चेयरमैन डॉ. सेवल चक्रवर्ती, यूपीएपीआई के सेक्रेटरी डॉ. एससी चौधरी, यूपीएपीआई के पूर्व चेयरमैन डॉ. संजय टंडन, पूर्व सचिव डॉ. मीनाक्षी जैन, डॉ. ज्योतिर्मय पाल, डॉ. केके सावलानी, डॉ. एके शुक्ला, डॉ. ऋचा गिरि, डॉ. एसके गौतम, कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. स्मिता गुप्ता, कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरमैन व आईएमए बरेली के प्रेसिडेंट डॉ. राजीव गोयल और डॉ. एमपी रावल, डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ. दर्शन मेहरा, डॉ. राकेश मेहरोत्रा, कांफ्रेंस के कोआर्गनाजिंग सेक्रेटरी डॉ. दीपक दास और डॉ. नीरज कपूर सहित सभी एचओडी और फैकेल्टी मेंबर उपस्थित रहे।

Published on:
29 Oct 2023 06:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर