मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को देर रात व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे गए। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को देर रात व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे गए। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़िता ने स्क्रीनशॉट के साथ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन में एक सिम इस्तेमाल कर रही थी, जो उनके पति के नाम पर है। रोज की तरह 19 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर अचानक आपत्तिजनक फोटो और भद्दे मैसेज आने लगे। यह सिलसिला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक चलता रहा। महिला ने पहले तो अनदेखा किया, लेकिन जब हद पार हो गई तो उसने कड़ा विरोध जताया। इस पर आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी अश्लील बातें कर रहा है, जिससे महिला मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई। पीड़िता ने तुरंत स्क्रीनशॉट लेकर सबूत संभाल लिए, क्योंकि थोड़ी देर बाद आरोपी ने सारे मैसेज डिलीट कर दिए। अगले दिन महिला ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।