बरेली

महिला को व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज और फोटो, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, एफआईआर

मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को देर रात व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे गए। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

less than 1 minute read
May 26, 2025
(फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को देर रात व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे गए। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़िता ने स्क्रीनशॉट के साथ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

महिला ने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन में एक सिम इस्तेमाल कर रही थी, जो उनके पति के नाम पर है। रोज की तरह 19 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर अचानक आपत्तिजनक फोटो और भद्दे मैसेज आने लगे। यह सिलसिला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक चलता रहा। महिला ने पहले तो अनदेखा किया, लेकिन जब हद पार हो गई तो उसने कड़ा विरोध जताया। इस पर आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।

एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

आरोपी अश्लील बातें कर रहा है, जिससे महिला मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई। पीड़िता ने तुरंत स्क्रीनशॉट लेकर सबूत संभाल लिए, क्योंकि थोड़ी देर बाद आरोपी ने सारे मैसेज डिलीट कर दिए। अगले दिन महिला ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर