
प्रतिमाह 50 हजार रुपये मिलने का दिया झांसा
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी फरदीन खान ने बताया कि पड़ोसी फय्याज का लड़का मुरतजीव सऊदी अरब में नौकरी करता है। फय्याज अपने बेटे मोहसीन के जरिए आसपास के लड़कों को सऊदी अरब और दुबई में नौकरी के लिए भेजते है। उसी ने फरदीन को दुबई के एक मॉल में 50 हजार प्रतिमाह की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। कुल खर्च डेढ़ लाख रुपये बताया। झांसे में आए फरदीन ने 90 हजार रुपये आरोपी के बैंक खाते में डलवा दिए।
90 दिन का बीजा थमाकर भेज दिया दुबई
18 नवंबर 2022 को 50 हजार रुपये दोनों आरोपियों ने उनके घर आकर लिए। 24 नवंबर 2022 को आरोपियों ने मुंबई से दुबई भेज दिया। बीजा के बारे में पूछने पर फय्याज ने बताया कि मुम्बई एयरपोर्ट के बाहर उसके पार्टनर दे देंगे। एयरपोर्ट पहुंचने पर 90 दिन का विजिट बीजा दिया गया। फरदीन ने कॉल कर कहा कि दुबई पहुंचने के बाद 15 दिन के अंदर दो साल का बीजा मिल जाएगा। दुबई पहुंचने पर फरदीन को पता चला कि वह आरोपियों के जाल में फंस गया है।
भारत आने के बदले 25 हजार देने पड़े
भारत पहुंचने के बदले उनसे 25 हजार रुपये मांगे गए। रुपये न देने पर झूठे मुकदमें में दुबई की जेल में भिजवाने की धमकी दी। घबराए फरदीन ने किसी तरह रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद फय्याज के एजेंट ने दुबई से चेन्नई का टिकेट दिया। तब जाकर वह किसी तरह घर पहुंचा। रुपये मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। बारादरी पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published on:
11 Jan 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
