
दुकानदारों से वसूली उधारी और फरार हो गया नौकर
किला में बाजार संदल खान के रहने वाले महमूद अली ने बताया कि वह नेशनल पेंट इंडिया हैदराबाद उर्फ खडूआ के मालिक और प्रोपराइटर है । बाजार संदल खा का नादिम खान उनके यहां सेल्समैन था। जनवरी 2023 से मार्च के बीच मार्केट में उधारी का सोलह लाख रुपये नादिम दुकानदारों से लेकर आया मार्च 2023 से वह फरार हो गया। इसको लेकर उसके पिता यामीन खान से बात की। उन्होंने कहा कि पांच लाख घर हैं। 15 दिन में रुपये दे देंगे लेकिन अब टालमटोल करने लगे। नादिम भी घर से फरार हो गया।
रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
महमूद अली ने बताया कि नादिम और उसके पिता ने उनके 16 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने किला पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और साक्ष्य दिए। इसके बाद थाना किला में पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है।
Published on:
28 Sept 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
