26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल पेंट इंडिया के मालिक के 16 लाख लेकर नौकर फरार, मुकदमा दर्ज

बरेली। नेशनल पेंट इंडिया हैदराबाद के मालिक के 16 लाख रुपये लेकर नौकर फरार हो गया। उसके घर वालों से पूछताछ की गई। उन्होंने घर में पांच लाख होने की बात कही। थाना किला में पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
thana_kila.jpg

दुकानदारों से वसूली उधारी और फरार हो गया नौकर


किला में बाजार संदल खान के रहने वाले महमूद अली ने बताया कि वह नेशनल पेंट इंडिया हैदराबाद उर्फ खडूआ के मालिक और प्रोपराइटर है । बाजार संदल खा का नादिम खान उनके यहां सेल्समैन था। जनवरी 2023 से मार्च के बीच मार्केट में उधारी का सोलह लाख रुपये नादिम दुकानदारों से लेकर आया मार्च 2023 से वह फरार हो गया। इसको लेकर उसके पिता यामीन खान से बात की। उन्होंने कहा कि पांच लाख घर हैं। 15 दिन में रुपये दे देंगे लेकिन अब टालमटोल करने लगे। नादिम भी घर से फरार हो गया।

रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी


महमूद अली ने बताया कि नादिम और उसके पिता ने उनके 16 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने किला पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और साक्ष्य दिए। इसके बाद थाना किला में पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग