11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शाहजहांपुर: प्रसव के बाद शिक्षिका की मौत पर आईएमए प्रदेश अध्यक्ष समेत चार डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रसव के दौरान इलाज में लापरवाही के आरोप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल सहित चार डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

शाहजहांपुर। प्रसव के दौरान इलाज में लापरवाही के आरोप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल सहित चार डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला चौक कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मृतक शिक्षिका के पति की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

मृतका चारू आहूजा, मोहल्ला मोहनगंज बाडूजई द्वितीय की रहने वाली थीं और पुवायां के एक कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थीं। प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उन्हें शहर के कच्चा कटरा मोड़ स्थित ब्रजदीप नर्सिंग होम में भर्ती कराया। ऑपरेशन के बाद चारू ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

चारू के पति मयंक चड्ढा ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती। हालत बिगड़ने पर उन्हें कमला नर्सिंग होम रेफर किया गया, जहां वेंटिलेटर की सुविधा की बात कही गई, लेकिन वहां भी उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पाया। रात करीब नौ बजे चारू की मृत्यु हो गई।

इन डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

  1. डॉ. पवन अग्रवाल – प्रदेश अध्यक्ष, आईएमए
  2. डॉ. दीपा सक्सेना – ब्रजदीप अस्पताल
  3. डॉ. पाठक
  4. एक अज्ञात चिकित्सक

घटना के बाद परिजनों ने कमला नर्सिंग होम में विरोध प्रदर्शन किया और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है। आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

वहीं, डॉ. पवन अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि चारू की हालत पहले से ही गंभीर थी और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सच सामने आ जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग