23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली क्लब में लेजर शो पर होगा शिव तांडव, फ्री मेडिकल चेकअप, लकी ड्रा में जीतें डायमंड रिंग, जानें

बरेली। चैत्र नव संवत्सर के उपलक्ष्य में सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट इस बार छह, सात और आठ अप्रैल को बरेली क्लब मेला ग्राउंड पर भव्य सांस्कृतिक मेले का आयोजन करने जा रहा है। क्लब में लेजर शो पर शिव तांडव, भगवान राम और कृष्ण की लीलाओं का मंचन आकर्षण रहेगा। मेले में फ्री मेडिकल चेकअप, दवाएं और चश्में मिलेंगे। लकी ड्रा में जीतने वाले को डायमंड रिंग का उपहार दिया जाएगा।  

2 min read
Google source verification
ghjhj.jpg

तीन दिनों तक होगा भव्य शो, साधू बैंड, यासी परिहार और शेखर जायसवाल मचाएंगे धमाल

रामवाटिका में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल मेले में तीनों दिन लगभग डेड़ लाख दर्शक जुटे थे। इस बार मेला और भव्य होगा। लोगों को आकर्षित करने, मेले को अधिक रोचक बनाने के लिए हर दिन अलग-अलग थीम रखी गई है। पहले दिन लेजर शो के मध्याम से भगवान शिव की लीलाओं का मंचन महिषासुर वध और शिव तांडव होगा। लेजर लाइट शो का इस तरह से बरेली क्लब में पहली बार प्रदर्शन किया जा रहा है। सुप्रतिष्ठित शेखर जायसवाल बैंड, साधु बैंड और यासी परिहार के भजनों पर लोग झूम उठेंगे। तीनों दिन एक-एक कर शानदार प्रस्तुतियां होंगी। दूसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पावन चरित्र व आदर्शों के नाम रहेगा। जिसमें रामायण पर आधारित नाटक, फ्यूजन डांस, प्रख्यात साधो बैंड की धमाकेदार प्रस्तुतियां झूमने को विवश कर देंगी।

तीनों दिन शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ तक होंगी प्रतियोगिताएं

तीसरे और अंतिम दिवस श्रीमद्भगवद्‌गीता के महान गायक और लोकरंजक जगद्‌गुरु भगवान श्री कृष्ण की मनोहर लीलाओं पर आधृत होगा। सुप्रसिद्ध भजन- गायक शिवम चौरसिया और यशी परिहार के कर्णप्रिय स्वर न केवल आनन्दित करेंगे बल्कि दर्शको को भक्ति-भावना में लीन भी करेंगे। पिछली बार से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। जिनमें रामायण और महाभारत से संबन्धित और देश-धर्म के लिए महान बलिदान देने वाले वीर क्रान्तिकारी और अन्य महापुरुषों के जीवन के ज्ञान से संबंधित प्रश्नोतरी, शंखनाद प्रतियोगिता रखी जाएगी। प्रतियोगिताएं प्रतिदिन शाम 05:30 से रात 08:30 बजे तक होंगी। इसमें प्रतिभागिता कर बच्चे न केवल अपने सांस्कृतिक ज्ञान में वृद्धि करेंगे बल्कि निश्चित उपहार भी प्राप्त करेंगे।


एक हजार से ज्यादा शापिंग करने वाले लकी ड्रा में होंगे शामिल

प्रेस वार्ता में सचिव मनोज दीक्षित ने बताया कि मेले का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत में परिचय करवाना है। हमारा नया साल दिसंबर जनवरी नहीं फाल्गुन और चैत्र हैं। जब वृक्षों में नवीन कोपलें फूटने लगती हैं। प्रकृति स्वयं अपना श्रंगार करने लगती है। तब हम सनातन के मानने वाले लोग नववर्ष मनाते हैं। सनातन का मतलब प्रकृति का चिंतन और सर्वांगीण विकास है। मेले में आने वाले लोगों की खरीददारी के लिए कई स्टाल लगाये जाएंगे। एक हजार से ज्यादा शापिंग करने वालों को कूपन मिलेगा। कूपन को लकी ड्रा में शामिल करेंगे। जीतने वाले को डायमंड रिंग का उपहार दिया जाएगा। इसके अलावा कोलकाता से एक बस मेले में तीनों दिन रहेगी। मेले में आने वालों के दांत, आंख, कान, ईसीजी की मुफ्त जांच कराई जाएगी। निशुल्क दवाओं और चश्मों की भी व्यवस्था की गई है। प्रेस वार्ता में मेला निदेशक रोहित जिंदल, ट्रस्टी आशू अग्रवाल, मुकेश जैन समेत सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगण मौजूद रहे।