21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skywalk : घरेलू गैस सिलेंडर से वेल्डिंग करवा रहा ठेकेदार, लापरवाही पर लग चुका तीन लाख जुर्माना

बरेली। पटेल चौक पर स्काई वाक बना रही एजेंसी पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कार्रवाई की है। घरेलू गैस सिलेंडर से ठेकेदार वेल्डिंग करवा रहे हे। इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर भी की जा चुकी है। परियोजना को जनवरी तक लक्ष्य पूरा करना था, जो सितंबर तक भी पूरा नहीं हो पाया। लापरवाही में अफसरों ने तीन लाख का जुर्माना लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sky_walk.jpg

पटेल चौक पर बनाया जा रहा स्काई वाक

शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कुतुबखाना पुल के साथ स्काई वाक की सौगात दी गई। कुतुबखाना पुल को कोतवाली से कोहाड़ापीर तक तो स्काई वाक को पटेल चौक पर बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने स्काई वाक निर्माण में देरी पर सख्ती की है। कार्यदायी एजेंसी ग्रुवर पर निर्माण कार्य में देरी और सुरक्षा मानकों के पूरा नहीं करने पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

परियोजना को 10 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य

अब परियोजना को 10 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि स्काई वाक निर्माण में एजेंसी की लेटलतीफी में सुरक्षा उपकरणों के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्यदायी एजेंसी पर जुर्माना लगाया है।

कुतुबखाना पुल लग चुका है 38 लाख का जुर्माना

कुतुबखाना पुल निर्माण की धीमी रफ्तार की वजह से जून में 38 लाख का जुर्माना पहले ही डाला जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग