14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज के विवाद में ससुर की हत्या

पुलिस ने हत्या में शामिल दामाद और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Jul 08, 2018

Mudrer

दहेज के विवाद में ससुर की हत्या

बरेली। अभी तक आपने दहेज की खातिर ससुराल में बहू के उत्पीड़न यहां तक कि उसकी हत्या के बहुत सारे मामले सुने होंगे लेकिन बरेली में दहेज के लोभी दामाद ने तो अपने ससुर को ही मार डाला। वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल दामाद और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- SC ST आयोग के नोटिस से AMU में खलबली, ब्रजलाल ने पूछा- 1950 से अब तक क्यों नहीं दिया आरक्षण?
शादी समारोह में हुआ झगड़ा

बारादरी थाना क्षेत्र के माधोबाड़ी के रहने वाले रूपलाल प्रजापति ने अपनी बेटी राजकुमारी की शादी 29 जून 2017 को बिथरी चैनपुर के रहने वाले अनिल से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अनिल और उसके परिवार के लोग राजकुमारी को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हो चुका था। छह जुलाई को रूपलाल के पोते की शादी संजयनगर में थी जहां पर अनिल अपने पिता के साथ आया हुआ था। रात को खाना पीना हो रहा था इसी दौरान अनिल और उसके पिता का विवाद रुपलाल से हो गया इसके बाद अनिल और उसके पिता ने अपने साथियों के साथ रूपलाल पर हमला बोल दिया और ईंट पत्थर मार कर रूपलाल को घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा तय, ब्रज में होगी जनसभा

दो गिरफ्तार

रूपलाल के बेटे रामू ने पिता की मौत होते ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और आरोपी अनिल व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनंन्दन सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग