Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू हत्याकांड: मां और पत्नी के अपमान से गुस्साए नासिर ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या

बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले सोनू का शव नहर से बरामद हुआ था। जिसकी हत्या धारदार हथियारों से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोनू की हत्या के मास्टरमाइंड नासिर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नासिर ने बताया कि उसने अपनी मां और बीवी के अपमान का बदला लेने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या का अंजाम दिया था।

2 min read
Google source verification

बरेली। बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले सोनू का शव नहर से बरामद हुआ था। जिसकी हत्या धारदार हथियारों से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोनू की हत्या के मास्टरमाइंड नासिर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नासिर ने बताया कि उसने अपनी मां और बीवी के अपमान का बदला लेने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या का अंजाम दिया था।

आठ जनवरी को हत्या कर नहर में फेंक दिया था शव

आठ जनवरी को ग्राम अकबराबाद के पास सकरस की ओर जाने वाली नहर से एक शव बरामद हुआ था। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किये गये थे और गला रेतकर हत्या की गई थी। शव की शिनाख्त ग्राम अकबराबाद निवासी सोनू के रूप में हुई थी। मृतक के पिता धर्मपाल ने गांव के ही रहने वाले तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को बहेड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों जीशान पुत्र छोटा खां, नासिर पुत्र शफी रजा खां, विशाल पुत्र राकेश पाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने सोनू की गला रेतकर हत्या के बाद शव को नहर में फेंकने की वारदात को कबूल किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तीन छुरियां भी बरामद की गईं। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

आग जलाने से मना किया तो सोनू ने की थी गाली गलौज

पुलिस ने जब मुख्य आरोपी नासिर से पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब 20-25 दिन पहले सोनू उसके घर के सामने अलाव लगाकर आग ताप रहा था। अलाव लगाने से मना किया तो दो-तीन दिन बाद सोनू ने उसके घर आकर उसकी मां, पत्नी व मेरी बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए उनका खूब अपमान किया। जिसके बाद उसने सोनू को ठिकाने लगाने की ठान ली थी।

शराब पिलाकर की गई थी हत्या, नशा चढ़ने के बाद छुरी से किया था हमला

नासिर ने सोनू को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। उसने सोनू के गहरे दोस्त जीशान और विशाल को भी अपने साथ मिला लिया। जीशान और विशाल सोनू के साथ बैठकर शराब पीते थे। लिहाजा पहले जीशान और विशाल को भरोसे में लेकर सोनू की हत्या का प्लान बनाया। चार जनवरी को विशाल के जरिए शाम करीब सात बजे सोनू को घर से बुलवाया और नहर के पास खूब शराब पिलाई। सोनू के ज्यादा नशे में हो जाने पर तीनों ने छुरियों से सोनू पर कई वार किए। हत्या के बाद शव को बहती नहर में फेंक दिया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग