28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर उतरे एसपी सिटी, एक कार सीज, कई वाहनों के किए चालान, जाने मामला

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार रात शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मालियों की पुलिया के पास एक काले रंग की लग्जरी कार को उन्होंने सीज करा दिया। इस कार पर सदस्य उप्र शासन लिखी प्लेट लगी थी। कार के शीशों पर ब्लैक फ़िल्म लगी थी। कार के अंदर बेसबॉल के बैट रखे थे। कई अन्य वाहनों का भी चालान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार रात शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मालियों की पुलिया के पास एक काले रंग की लग्जरी कार को उन्होंने सीज करा दिया। इस कार पर सदस्य उप्र शासन लिखी प्लेट लगी थी। कार के शीशों पर ब्लैक फ़िल्म लगी थी। कार के अंदर बेसबॉल के बैट रखे थे। कई अन्य वाहनों का भी चालान किया गया।

एसपी सिटी की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप

एसपी सिटी ने जिस क्षेत्र में अभियान चलाया वहां पूरी रात लड़के हुड़दंग काटते हैं। एसपी सिटी की गाड़ी जैसे की मालियों की पुलिया के पास रुकी तो लोग घबरा गए। वहां टीम के साथ कई चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। जिसमें एक चार पहिया वाहन को सीज करते हुए कई वाहनों के चालान किए गए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

रील बनाने के चक्कर में खतरे में डाल रहे जिंदगी

डोहरा रोड पर कार सवार युवकों का स्टंट दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह बड़ा बाइपास की तरफ का है। बुधवार को दो कार सवारों व कुछ बाइक सवारों का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में लड़के कार की खिड़की और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। उनके काफिले के सामने से पुलिस की गाड़ी भी जाती दिख रही है। इसके अलावा एक वीडियों और भी वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बना रहा है। कार में पुलिस की लाइट भी लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार ये लड़के इज्ज्तनगर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग