
बरेली। पुलिस ने अभियान चलाकर 202 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया।
शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइल मिलने से नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
सर्विलांस सेल 28, इज्जतनगर 16, सीबीगंज 15, भमौरा 14, बारादरी 12, कोतवाली 10, किला 10, कैंट 9, आंवला 8, शेरगढ़ 7, नवाबगंज 7, भोजीपुरा 6, बहेड़ी 5, शाही 5, सुभाषनगर 5, फरीदपुर 5, प्रेमनगर 5, मीरगंज 5, शीशगढ़ 5, फतेहगंज पश्चिमी 4, बिथरी चैनपुर 4, विशारतगंज 4, हाफिजगंज 4, भुता 3, फतेहगंज पूर्वी 3, सिरौली 2 और अलीगंज पुलिस ने 1 फोन बरामद किया है।
Published on:
05 Apr 2025 07:36 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
